
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। परशुरामपुर पुलिस नशे के सौदागरों पर कर रही कड़ी कार्यवाही।।
बस्ती,
18 सितंबर 2025
परसरामपुर पुलिस ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसते हुए 20 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में की गई, जिनकी सख़्त कार्यशैली और सक्रियता के चलते क्षेत्र में लगातार अपराध और अवैध कारोबारियों पर अंकुश लग रहा है।
गुरुवार को पुलिस टीम ने लच्छीपुर गांव में छापेमारी कर रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय जगन्नाथ (उम्र लगभग 55 वर्ष) निवासी लच्छीपुर और सरस्वती पत्नी राधेश्याम (उम्र लगभग 45 वर्ष) निवासी धेनुगवां खुर्द (लच्छीपुर) को गिरफ्तार किया। मौके से 20 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई, जिसे कब्जे में लेकर नष्ट कर दिया गया।दोनों के खिलाफ थाना परसरामपुर में मु0अ0सं0 280/2025 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस छापेमारी में उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल दीनानाथ, कांस्टेबल हरिओम यादव और महिला कांस्टेबल प्रियंका मौर्या शामिल रहे। थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि परसरामपुर क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और पुलिस लगातार ऐसी कार्यवाहियां करती रहेगी।