
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। परसरामपुर पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार ।।
28 जून 2025
जनपद बस्ती के थाना परसरामपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक युवक को अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत की गई।
बताया गया कि थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुर्बान अली अपनी टीम के साथ कस्बा परसरामपुर से मखौड़ा घाट की ओर चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान प्राइमरी पाठशाला जीवनरायनपुर के पास एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवक के पास से एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय प्रजापति पुत्र जय श्री प्रजापति, निवासी ग्राम अरजानीपुर, थाना परसरामपुर, जनपद बस्ती के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना परसरामपुर में मु0अ0सं0-193/2025, धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: संजय प्रजापति
पिता का नाम: जय श्री प्रजापति
निवासी: ग्राम अरजानीपुर, थाना परसरामपुर, जनपद बस्ती
बरामदगी:
👉एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
👉उपनिरीक्षक कुर्बान अली
👉कांस्टेबल गोपाल राय
👉कांस्टेबल शिव यादव
👉कांस्टेबल नितेश यादव
परसरामपुर पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्ती का संकेत देती है।
👉यहाँ जांच का विषय यह है कि आखिर यह अवैध हथियार इन्हें मिलता कहां से है कौन देता है…