A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

परिक्षेत्र सहारनपुर में ऑपरेशन सवेरा की बड़ी सफलता

“नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर – पुलिस ने 4 करोड़ की स्मैक संग 2 अंतरजनपदीय तस्कर दबोचे”

परिक्षेत्र सहारनपुर में ऑपरेशन सवेरा की बड़ी सफलता

‼️ “नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर – पुलिस ने 4 करोड़ की स्मैक संग 2 अंतरजनपदीय तस्कर दबोचे” ‼️

परिक्षेत्र सहारनपुर में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा” लगातार बड़ी सफलताएँ दर्ज कर रहा है। पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र श्री अभिषेक सिंह के नेतृत्व में यह मुहिम युवाओं और समाज को नशे के जाल से मुक्त कराने के उद्देश्य से चल रही है।

इसी क्रम में एसओजी टीम शामली और थाना कैराना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने एक बड़ा खुलासा किया है। टीम ने दबिश देकर दो अंतरजनपदीय मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से 02 किलो 55 ग्राम अवैध स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और तस्करी में प्रयुक्त बलेनो कार बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 4 करोड़ 11 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए दोनों तस्कर लंबे समय से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नशे का कारोबार कर रहे थे। ये युवाओं को लत लगाकर मोटा मुनाफा कमाने के धंधे में लिप्त थे। पूछताछ में तस्करों ने कई अहम जानकारियाँ दी हैं। पुलिस अब इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है, जो संभवतः अन्य राज्यों से भी जुड़े हो सकते हैं।

स्थानीय जनता ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और पुलिस की सराहना करते हुए कहा है कि इस तरह की कार्यवाही से समाज को नशे की बुराई से बचाने में मदद मिलेगी। अभियान “ऑपरेशन सवेरा” ने यह साबित कर दिया है कि तस्करों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस का कहना है कि यह मुहिम तब तक जारी रहेगी जब तक नशे का कारोबार पूरी तरह खत्म नहीं कर दिया जाता और समाज को नशे के अंधकार से निकालकर उजाले की ओर नहीं ले जाया जाता।

रिपोर्ट: एलिक सिंह
✍️ संपादक – समृद्धि भारत समाचार पत्र एवं वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📞 8217554083


Back to top button
error: Content is protected !!