

एंटी नारकोटिक्स सेल डबवाली का नशा तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन ट्रैकडाऊन
18 लाख रुपये की 90 ग्राम हेरोइन सहित मोटरसाइकिल सवार दो आरोपी काबू
डबवाली 28 नवम्बर । पुलिस महानिदेशक हरियाणा ओपी सिंह के निर्देशानुसार चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रेकडाउन के तहत डबवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर कड़ी कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एएनसी स्टाफ डबवाली ने बड़ी कामयाबी हासिल की है । नशा तस्करी नेटवर्क पर कड़ा प्रहार करते हुए उनकी टीम ने वार्ड न. 15 मंडी डबवाली से दो आरोपियों को अठारह लाख रुपये की 90 ग्राम हेरोइन व मोटरसाइकिल मार्का स्प्लेंडर सहित काबू किया है । काबू किए गए आरोपियों की पहचान कमल उर्फ टिंकला पुत्र घनश्यामदास निवासी वार्ड न. 13 मंडी डबवाली व संजय कुमार पुत्र हेमराज निवासी वार्ड न. 15 मंडी डबवाली के रूप में हुई है ।
इस संबंध में प्रभारी एएनसी स्टाफ डबवाली स.उप.नि. रणजोध सिंह ने बताया कि वे स्वयं अपनी पुलिस टीम सिपाही सुनील कुमार, सिपाही संदीप सिंह, सिपाही मुकेश कुमार व गृह रक्षी विजय कुमार के साथ गश्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विश्वसनीय सूत्रों से मिली गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टेंड मंडी डबवाली के पीछे गली में नाकाबंदी के दौरान मौजूद थे कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल मार्का स्प्लेंडर पर बस अड्डा के पीछे वाली गली में आए । जो एएसआई ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता से दोनों मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को काबू कर नामपता पूछा तो मोटरसाइकिल चालक ने अपना नाम कमल उर्फ टिंकला व पीछे बैठे शख्स ने अपना नाम संजय कुमार बताया । जो एएसआई ने कोई नशीला पदार्थ होने के शक पर उक्त दोनों युवकों की नियमानुसार तलाशी ली । जो उक्त शख्स कमल उर्फ टिंकला के कब्जे से 50 ग्राम व संजय के कब्जे से 40 ग्राम हेरोइन बरामद हुई । जो दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई । पकड़े गये आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा और इस नेटवर्क (हेरोइन तस्करी ) से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी





