
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। भ्रष्टाचार की मार झेल रहा ग्राम पंचायत सहस राव का पंचायत भवन , चारो तरफ लगा गन्दगी का अम्बार।।
13 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।
हरैया – बस्ती ।। पांच वर्ष बीतने के बाद भी पंचायत भवन सहस राव के दीवाल का नही हो पाया प्लास्टर कार्य । ग्राम प्रधान मीरा वर्मा ने पंचायत भवन निर्माण कार्य में जमकर किया लूट खसोट , हैंडपम्प टूटा, फर्श अधूरा, प्लास्टर अधूरा समेत अन्य कार्य बाकी । पंचायत भवन निर्माण कार्य में लूट खसोट के बाद मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़ा कर रही ग्राम प्रधान मीरा वर्मा।
🔥 मिट्टी की सड़क को ट्रैक्टर से जुताई कराकर फर्जी मस्टर रोल के सहारे सरकारी धन पर डाका डालने की तैयारी में जुटी ग्राम प्रधान मीरा वर्मा।
महिला मेट प्रियंका वर्मा मनरेगा मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाने में नहीं छोड़ रही कोई कोर कसर। महिला मेट प्रियंका वर्मा , ग्राम प्रधान मीरा वर्मा , सचिव प्रिया शुक्ला व तकनीकी सहायक की मिली भगत से सरकारी धन का जमकर हो रहा बन्दरबांट।
बस्ती जिले के विकासखंड हरैया के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सहस राव में अधूरा पड़ा पंचायत भवन व फर्जी मनरेगा कार्य से जुड़ा मामला ।
यह गंभीर मामला है कि ग्राम पंचायत सहस राव का पंचायत भवन कथित तौर पर भ्रष्टाचार और गंदगी की मार झेल रहा है। इस संबंध में विशिष्ट समाचार रिपोर्टें बताती हैं कि बस्ती जिले में पंचायत भवनों के निर्माण में भ्रष्टाचार के मामले सामने आए हैं, जहाँ घटिया सामग्री का उपयोग किया गया था। पंचायती राज विभाग में भ्रष्टाचार रोकने के लिए जन जागरूकता और सक्रिय भागीदारी महत्वपूर्ण उपाय हैं।
















