दरभंगाबिहार

पानी को लेकर बड़ा फैसला, अफसरों पर गिरी गाज

दरभंगा में PHED विभाग के कार्यों की समीक्षा, जिलाधिकारी ने पेयजल योजनाओं को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण पूरा करने के सख्त निर्देश दिए।

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यों की समीक्षा, डीएम ने दिए सख्त निर्देश

दरभंगा, 12 दिसंबर 2025।
समाहरणालय स्थित बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन (PHED) विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी प्रखंडों और पंचायतों में संचालित पेयजल योजनाओं की प्रगति, तकनीकी समस्याओं और उनके समाधान पर गहन चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने बोरिंग फेल, पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने, सड़क निर्माण के कारण जलापूर्ति में बाधा, जलमीनार से जुड़ी समस्याओं सहित अन्य तकनीकी बिंदुओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 661 योजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिनमें निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर संवेदकों का चयन हो चुका है। इन सभी योजनाओं को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया गया।

डीएम ने स्पष्ट कहा कि गर्मी के मौसम में किसी भी गांव या टोले में पेयजल संकट उत्पन्न होने पर संबंधित कनीय अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वित्तीय वर्ष में स्वीकृत चापाकल योजनाओं की समीक्षा में बताया गया कि मार्च 2025 से अब तक 3218 चापाकलों की मरम्मत कराई जा चुकी है। “हर घर नल का जल” योजना के तहत प्राप्त शिकायतों पर पंचायत-वार निरीक्षण, नियमित बैठक और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से निगरानी मजबूत करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, पीएचईडी के कनीय एवं सहायक अभियंता तथा संवेदक उपस्थित रहे।

Sitesh Choudhary

चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!