पालाजोरी मॉर्डन डिग्री कॉलेज एवं सारठ महिला कॉलेज के विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर सिद्धू कान्हू के वाईस चांसलर प्रोफेसर डॉ कुनुल कंदिर जी से मिला, पालाजोरी मॉर्डन डिग्री कालेज के विद्यार्थियों की मांग होम सेंटर करने की मांग पर सहमति बनी, पालाजोरी के क़रीब 500 विद्यार्थियों जिनको एग्जाम देने दुमका जाना पड़ता अब उन विद्यार्थियों को दुमका एग्जाम देने नहीं जाना पड़ेगा अब उनका एग्जाम होम सेंटर पालाजोरी में ही होगा साथ ही कालेज में शिक्षकों की नियुक्ति पर चर्चा हुई जिसपर उन्होंने कहा कि जल्द ही कॉलेज में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा, लैब बनाने पर सहमति बनी, स्मार्ट बोर्ड की व्यवस्था कराने पर सहमति बनी, लाइब्रेरी में सभी बुक की व्यवस्था करने पर सहमति बनी, सारठ महिला कॉलेज में फर्नीचर की व्यवस्था करने पर सहमति बनी साथ ही अन्य सारी सुविधाएं को जल्द उपलब्ध कराने पर सहमति बनी साथ ही अन्य सुविधाएं को वाईस चांसलर द्वारा पूरा नहीं किया जा सकता है उसको लेकर जल्द महामहिम राज्यपाल महोदय के समक्ष जाऊँगा और उसे पूरा करवाऊँगा, बैठक में डीएसडब्लू डॉ जैनेंद्र यादव जी, डॉ राजीव कुमार जी, रजिस्ट्रार डॉ राजीव रंजन शर्मा जी , एफओ डॉ संजय कुमार सिंहा जी, कंट्रोलर डॉ रीना नीलिमा लकड़ा जी उपस्थित थे !!
पालाजोरी मॉर्डन डिग्री कॉलेज एवं सारठ महिला कॉलेज के विद्यार्थियों की समस्याओं को लेकर सिद्धू कान्हू के वाईस चांसलर प्रोफेसर डॉ कुनुल कंदिर जी से मिला, पालाजोरी मॉर्डन डिग्री कालेज के विद्यार्थियों की मांग होम सेंटर करने की मांग पर सहमति बनी, पालाजोरी के क़रीब 500 विद्यार्थियों जिनको एग्जाम देने दुमका जाना पड़ता अब उन विद्यार्थियों को दुमका एग्जाम देने नहीं जाना पड़ेगा अब उनका एग्जाम होम सेंटर पालाजोरी में ही होगा साथ ही कालेज में शिक्षकों की नियुक्ति पर चर्चा हुई जिसपर उन्होंने कहा कि जल्द ही कॉलेज में शिक्षकों की कमी को पूरा किया जाएगा, लैब बनाने पर सहमति बनी, स्मार्ट बोर्ड की व्यवस्था कराने पर सहमति बनी, लाइब्रेरी में सभी बुक की व्यवस्था करने पर सहमति बनी, सारठ महिला कॉलेज में फर्नीचर की व्यवस्था करने पर सहमति बनी साथ ही अन्य सारी सुविधाएं को जल्द उपलब्ध कराने पर सहमति बनी साथ ही अन्य सुविधाएं को वाईस चांसलर द्वारा पूरा नहीं किया जा सकता है उसको लेकर जल्द महामहिम राज्यपाल महोदय के समक्ष जाऊँगा और उसे पूरा करवाऊँगा, बैठक में डीएसडब्लू डॉ जैनेंद्र यादव जी, डॉ राजीव कुमार जी, रजिस्ट्रार डॉ राजीव रंजन शर्मा जी , एफओ डॉ संजय कुमार सिंहा जी, कंट्रोलर डॉ रीना नीलिमा लकड़ा जी उपस्थित थे !!
अध्यक्ष हेमन्त खंडेलबाल पहुंचे बीना टूर्नामेंट समापन
13/01/2026
Trump says weighing tough response to Iran crackdown, Tehran says ready for war but also dialogue
13/01/2026
राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन
13/01/2026
धनबाद रेल मंडल का रिकॉर्ड : साल 2025 में कुल 4480 रेल कर्मियों को मिली पदोन्नति,हज़ार को क्या मिला
13/01/2026
महाराष्ट्र राज्यमाध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडळाकडून बारावीच्या विद्यार्थ्यांसाठी अत्यंत महत्वाची बातमी आहे. फेब्रुवारी- मार्च २०२६मध्ये होणाऱ्या बारावीच्या लेखी परीक्षांपुर्वी विद्यार्थ्यांना हॉल तिकीट आज, १२ जानेवारीपासून उपलब्ध करून देण्याची प्रक्रिया सुरू होत आहे.
13/01/2026
धमतरी/नगरी..विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता दल की बड़ी कार्रवाई
13/01/2026
यू. पी.
13/01/2026
సంగరెడ్డి జిల్లా మా పేరు మహమ్మద్ చాంద్ పాషా, స్టాప్ రిపోర్టార్.
13/01/2026
వెల్కమ్ టు టీవీ 999 న్యూస్ సంగారెడ్డి జిల్లా రాయికోడ్ మండల్ చింతం గ్రామం లోని కాంగ్రెస్ ప్రభుత్వం.
13/01/2026
“शोक की घड़ी में संवेदनाओं का साथ: सुकरौली में दिवंगत जय प्रकाश चौहान के परिजनों से मिले मंत्री दारा सिंह चौहान”
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!