
भिंड वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ /समृद्ध भारत समाचार पत्र जिला संवाददाता की रिपोर्ट l संदीप यादव निवासी कुरथरा अपने पिता विद्या राम भिंड से कचनाव जा रहे थे l इस समय पावई के पास पाली रोड पर दोपहर करीब 12:00 बजे एक बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी l जिससे पिता और पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए l यह घटना पावई थाना क्षेत्र के अंतर्गत घटित हुई l घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भिंड इलाज के लिए एडमिट किया l 












