A2Z सभी खबर सभी जिले की

पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के सर्वे की होगी क्रॉस चेकिंग

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए जनपद में अब तक 72364 सर्वे हो चुके हैं। योजना का लाभ केवल पात्रों को मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए सर्वेयर के चयन की क्रॉस चेकिंग होगी। क्रॉस चेकिंग में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि योजना का लाभ केवल पात्रों को ही मिले।
इस बार प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लिए आवास प्लस 2024 एप के जरिये ऑनलाइन सर्वे किया जा रहा है। जनपद में बीते 7 फरवरी से सर्वे का कार्य चल रहा है। 31 मार्च तक सर्वे का कार्य चलेगा। जिले के 1238 ग्राम पंचायतों में सर्वे के लिए 525 सर्वेयर सर्वे का कार्य कर रहे हैं। साथ ही इस बार एप के जरिए सेल्फ सर्वे की सुविधा भी प्रदान की गई है। सर्वे की क्रॉस चेकिंग के लिए ब्लॉक में बीडीओ और प्रत्येक ब्लॉक में दो-दो जिलास्तरीय अधिकारियों की टीम लाभार्थियों की पात्रता की जांच करेगी। अब तक 31202 सेल्फ सर्वे हुए हैं। जबकि सर्वेयर की ओर से 41162 सर्वे किए गए हैं।

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!