
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। पीडब्ल्यूडी इंजीनियर से इस पार्टी के नेता ने कहा सरेआम नंगा करके घुमाऊंगा।।
PWD अधिकारी को विधायक ने दी सरेआम धमकी, फेसबुक लाइव में कहा – “नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा”
सिद्धार्थनगर, 12 नवंबर 2025।
यूपी के सिद्धार्थनगर जनपद की शोहरतगढ़ विधानसभा से अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक वर्मा सार्वजनिक रूप से लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिशासी अभियंता कमल किशोर को धमकाते और अपशब्द कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि यह पूरी घटना विधायक ने अपनी फेसबुक आईडी से लाइव की थी।
जानकारी के अनुसार, घटना सिद्धार्थनगर जिले के PWD रेस्ट हाउस की है, जहां विधायक अचानक अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। उन्होंने एक कमरे का दरवाजा खोलकर देखा कि अधिशासी अभियंता कमल किशोर, दूसरे जिले में तैनात एक कर्मचारी और PWD ठेकेदार कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौबे साथ बैठे हुए हैं। यह देखकर विधायक गुस्से में आगबबूला हो गए और अधिकारी को फटकारते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री का नाम बदनाम किया है और विभाग को “दलाली का अड्डा” बना रखा है।
विधायक ने फेसबुक लाइव में ही अधिकारी से तीखे शब्दों में कहा, “हॉस्पिटल में झूठ बोलते हो, जूता मारूंगा… यहां कैसे बैठे हो, दलाली का अड्डा बनाया है तुमने। मुकदमा दर्ज कराऊंगा।” उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारी ने उनके फोन कॉल का जवाब नहीं दिया और यह कहकर टाल दिया कि वे अस्पताल में भर्ती हैं।
गुस्से में भरे विधायक ने अधिकारी को ‘बेशरम आदमी’, ‘नीच आदमी’ जैसे शब्दों से संबोधित करते हुए कहा कि जनता परेशान है, जबकि अधिकारी “ब्लैकलिस्टेड ठेकेदारों” के साथ बैठकर सौदेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने यहां तक कह दिया कि “नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा, पूरा प्रदेश देखेगा।”
विधायक वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारी उन लोगों के साथ बैठे हैं, जिन्होंने कुछ दिन पहले उनके खिलाफ “मुर्दाबाद” के नारे लगाए थे। उन्होंने कहा कि वे “दूसरे टाइप के विधायक” हैं और किसी मुकदमे से डरते नहीं।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और इसे लेकर जिले में राजनीतिक हलचल तेज है। वहीं, PWD अधिकारी की ओर से अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।





















