
पीलीभीत। पीलीभीत पुलिस ने लोगों से लाखों की ठगी करने वाले एक बड़े ठग गिरफ्तार किया। आरोपी दिवाकर गुप्ता ने स्वामीनारायण नंद महाराज जी आश्रम फाउंडेशन के नाम से फर्जी संस्था खोलकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुनगढ़ी थाना पुलिस ने रविवार को लदपुरा बाईपास के पास से आरोपी को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि दिवाकर गुप्ता मूल रूप से आजमगढ़ का रहने वाला है। करीब 17 साल पहले वह अपना घर छोड़कर भाग गया था। वह अलग-अलग शहरों में फर्जी आधार कार्ड बनवाकर लोगों को ठगता था। पीलीभीत में उसने गौहनिया चौराहे के पास एक कार्यालय खोला। जहां गीता बांटने के नाम पर लोगों से 8-8 वसूले। उसने लोगों को बैटरी, इन्वर्टर, सिलाई मशीन और सोलर पैनल देने का भी लालच दिया। आरोपी ने कुछ लोगों को सामान भी दिया लेकिन बाद में सारा पैसा लेकर फरार हो गया। स्थानीय दुकानदारों से भी फर्जी आधार कार्ड दिखाकर उधार में सामान लिया और भुगतान नहीं किया। यहां तक की प्रिंटिंग की दुकान से भी प्रचार सामग्री छपवाकर पैसे नहीं चुकाए। पुलिस ने आरोपी के पास से ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल, टैबलेट, पेन ड्राइव, फर्जी आधार कार्ड, सिम कार्ड, चेकबुक बरामद कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।






