A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

पुरदिलनगर हमले मे मौत के मुँह मे पहुचे दिनेश का शव घर पर उमडा जनसैलाब परिजनो ने अतिम संस्कार करने से किया इनकार मचा हड़कंप चौकी प्रभारी ने समझा बुझकर कराया अंतिम संस्कार हाथरस पुरदिलनगर मोहल्ला ललित गेट सिचावली रोड हमले में एक व्यक्ति की मौत होने के बाद जब मृतक का सब पोस्टमार्टम के बाद जब मृतक का सब घर पहुंचा तो परियोजनाओं ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया था परिवरीजन हथियारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे बाद में चौकी प्रभारी ने समझा बुझकर लोगों को अंतिम संस्कार कर दिया था स्मार्ट हो की 5 दिसंबर को मोहल्ला ललित गेट निवासी 38 वर्षीय दिनेश पुत्र बाल किशन का कुछ लोगों से पुरानी साजिश को लेकर विवाद के बाद मारपीट हो गई थी हमले में गंभीर रूप से घायल दिनेश को सीएचसी से परिवरीजन अलीगढ़ मेडिकल ले गए थे वहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गईमृतक के पिता बालकिशन की तहरी पर पुलिस ने बंटी टीटू आकाश जितेंद्र के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया था मृतक का सब पोस्टमार्टम के बाद आज शनिवार को जब घर पर पहुंचा तो पारिजनो के अलावा सैकड़ो की संख्या मैं महिलाएं और पुरुष की भीड़ एकत्रित हो गई थी पारिजनो ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया और हथियारों की गिरफ्तारी की मांग की सूचना पर पुरदिलनगर चौकी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थै उन्होंने पारिजनों को समझा बुझाकर अंतिम संस्कार कर दिया था सीओ जेएन

Back to top button
error: Content is protected !!