
*पुलिस अधीक्षक महासमुन्द श्री प्रभात कुमार (IPS) के द्वारा महासमुंद पुलिस के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पु.) एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों का क्राईम मीटिंग लेकर दिया गया महत्वपूर्ण दिशा निर्देश।*

तिलक राम पटेल संपादक महासमुन्द वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ चैनल समृद्ध भारत अखबार
*वर्ष 2025 के अंत तक गंभीर अपराधों, मर्ग, गुमइंसान, एवं लंबित शिकायतों का निकाल हेतु दिया गया निर्देश।*
*आज दिनांक 23.12.2025 को पुलिस अधीक्षक, महासमुन्द श्री प्रभात कुमार (IPS) के द्वारा पुलिस कार्यालय में पहला क्राईम मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें सभी अधिकारी/ कर्मचारियों को आधुनिक एवं तकनीकी रूप से दक्ष होने व् कार्य करने दिए निर्देश। बैंठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिले की कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। जिसमें-*
01. *लंबित मामलों का निराकरण*:-* सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि पुराने लंबित अपराधों, मर्ग, गुमइंसान व लंबित शिकायतों का निकाल एवं विशेषकर महिलाओं और बच्चों के विरूध्द अपराधों का प्राथमिकता के आधार पर शत-प्रतिशत निराकरण करने दिए निर्देश।
02. *नशा और अवैध गतिविधियां की रोकथाम-* गांजा, नशीली दवा, टेबलेट, सिरफ व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु ANTF का गठन किया गया है। End to End विवेचना कर आरोपियों की गिरप्तारी करने एवं अवैध शराब निर्माण करने, परिवहन व बेचने तथा जुआ-सट्टा जैसी गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरूध्द कठोर कानूनी कार्यवाही करने हेतु थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।*
03 .*कानून व्यवस्था एवं फरियादियों की सुनवाई-* अगामी क्रिसमश त्यौहार एवं नव वर्ष में होने वाले आयोजनो हेतु सतत् पुलिस पेट्रोलिंग एवं पुलिस बल लगाकर लोगो की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं थानों में आने वाले फरियादियों/ पीड़ितों के साथ शालीन व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए।
04 . *गौ तस्करी पर रोक-* थाना क्षेत्रों में सतत पेट्रोलिंग कर गौ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर अवैध तस्करो का गिरफतार कर गौ तस्करी पर पूर्णतः अंकुश लगाने दिए निर्देश।
05 . *फरार अपराधियों की धरपकड-* संपत्ति संबंधी अपराधों (चोरी, लूट) पर अंकुश लगाने और वारंटी व लंबे समय से फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।
*उक्त अपराध समीक्षा बैठक (क्राईम मीटिंग) में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समझाइश दिया गया की किसी भी अधिकारी / कर्मचारयों द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही व अनैतिक कार्य में संलिप्त पाए जाने पर कठोर विभागीय कार्यवाही करने दिए निर्देश।*


















