
मंडला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देशन में देशी विदेश मंदिरा के अवैध संग्रहण परवान एवं विकास के विरुद्ध सतत कार्रवाई है मंडला ग्राम नांदिया से बहेंगा रोड पर गश्त के दौरान सुनहरे रंग की मारूति कार 800 को संदेह होने पर रोक कर तलाशी ली गई इस दौरान अंशुल मोंगरे निवासी राधाकृष्ण वार्ड मंडला सौरभ उर्फ शशांत पटेल सरदार पटेल वार्ड मंडला के वाहन के पीछे सीट पर डिक्की पर देशी विदेश शराब 56 64 लीटर रखा होना पाया गया मंदिरा और गाड़ी को जप्त कर उक्त दोनों आरोपी पर मध्यप्रदेश आबकारी विभाग की धारा 34 (1) (क) एवं 34 (2) अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया है 




