


जावरा—नगर के नया माली पूरा स्थित शमशान घाट पर आए दिन शराबियों के बैठने व शराब पी कर आने-जाने वाले राहगीरों से अभद्रता करने की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस की सख्ती के बाद दिनभर बैठे रहने वाले शराबियों ने यहां से अपने बोरिया बिस्तर समेट लिए हैं। उल्लेखनीय है कि शांति वाटिका में लगी कुर्सियों व खुले मैदान में सुबह से ही मदिरा के शौकीन लोगों का जमावड़ा लगना प्रारंभ हो जाता था। जो नशे-पत्ते में ना केवल आपस में उलझते रहते, बल्कि राह चलती महिलाओं पर भी छींटाकशी करने से नहीं चूकते थे। आसपास के खेत-कुओं पर पहुंचने वाले किसानों और मजदूरों को भी इन शराबियों से भय बना हुआ था। शिकायत मिलने के पश्चात सिटी थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह जादौन गत दिनों दल बल के साथ उक्त शांतिवन पहुंचे और तलाशी अभियान चलाकर यहां बैठकर मदिरापान करने वालों की जानकारी हासिल की। पुलिस ने बताया कि वह नियमित रूप से शमशान घाट पर गश्त कर ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी, जो यहां बैठकर शराब पीते हैं और हुड़दंग करते हैं। इधर, लोगों ने पुलिस के डर से शराबियों के शमशान घाट छोड़ने पर राहत की सांस लेते हुए पुलिस के इस कदम की सराहना की है।Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.






