A2Z सभी खबर सभी जिले की

पुलिस वा पत्रकार मिलन समारोह किया गया आयोजित

 

पुलिस व पत्रकारों के बीच आपसी समन्वय व संवाद स्थापित करने आयोजित हुआ मिलन समारोह, पत्रकारों के बीच एसपी श्री रंजन ने साझा किया अनुभव, तुलनात्मक दृष्टि से कटनी को बताया शांत जिला
नयादौर, कटनी (योगेश दुबे)। विचारों की बौछार, अनुभव साझा करने का अवसर और सबसे प्रमुख आयोजन को मनोरंजक बनाने के साथ-साथ मंचासीन अधिकारियों व पत्रकारों के प्रेरणादाई वक्तव्य प्रोग्राम को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का काम कर रहे थे। चौथे स्तंभ की लेखनी, उपलब्धियां उत्साह वर्धन करती हैं। हमारी कमियों को ओर इंगित करती हैं। इससे सुधार और विकास की गुंजाइश बनी रहती है और यही व्यवस्था की खूबसूरती होती है। आयोजन में उपस्थित पत्रकार बंधुओ का आभार जताते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने कुछ इधर कुछ उधर कुछ सब साथ-साथ आपसी तालमेल पुलिस व पत्रकार के बीच संबंध प्रगाढ़ करने मिलन समारोह का उद्देश्य बताया।
पत्रकारों के बीच अपने पुराने अनुभव साझा करते हुए श्री रंजन ने बताया कि मध्य प्रदेश के कई जिलों ग्वालियर रीवा पुनः उज्जैन, पुनः ग्वालियर, मंडला, नरसिंहपुर और अब कटनी में सेवाएं दे रहा हूं। कटनी को अन्य जिलों से हटकर जाना सभी जिलों की अपनी अलग-अलग संस्कृति हैं, अलग अलग भौगोलिक परिक्षेत्र हैं। जैसे उज्जैन में 365 दिन उत्सव का माहौल, मंडला का अलग अनुभव, लेकिन कटनी को डिफरेंट अनुभव किया। यहां की भौगोलिक स्थिति आश्चर्य जनक है। भारत के सबसे प्राचीनतम मंदिर बहोरीबंद का मंदिर बिलहरी आदि धार्मिक स्थलों का जिक्र, कटनी की खनिज संपदा, व्यापारिक गतिविधियों की प्रसिद्ध का जिक्र करते हुए एसपी रंजन ने कहा यहां के लोगों का सहयोगात्मक रवैया, यहां के सामाजिक जन एक्टिव रहते हुए आमजन की चिंता करने वाले हैं। बिहार जैसे राज्य में मैं जन्म लेने के बाद अधिकतर बहार रहा हूं, मुझे यहां कभी फील नहीं हुआ कि मैं बाहर हूं। यूपी बिहार के बहुत लोग यहां रहते हैं यहां भारत के सबसे प्राचीनतम मंदिर है। गर्व का विषय है कि भारत का भौगोलिक केंद्र भी इसी जिले में है। यहां का रेल जंक्शन सदियों से भारत में प्रसिद्ध रहा है। यहां के लोगों में विकास के काम में सहयोग की भावना सकारात्मक व उत्कृष्ट देखा व समझा हूं। मुझे गर्व है कि कटनी जिसके अध्याय भारत के इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में लिखे गए हैं। ऐसे स्थान में मैं उपस्थित होकर आपके सम्मुख खड़ा हूं। यहां पर काम करने का अवसर मिला है। आपका सहयोग मिला है आप सभी के सहयोग से हम लोग (पुलिस) अच्छे से अच्छा काम करने का प्रयास कर रहे हैं। प्रयास और विकास की इसी परंपरा को आगे बढ़ाने एकत्र भी हुए हैं।

उठो जागो और तब तक परिश्रम करते रहो जब तक लक्ष्य की प्राप्ति ना हो
एसपी श्री रंजन ने अपने अनुभव साझा करते हुए अपने लाइफ का सबसे महत्वपूर्ण इंसान अपने टीचर वाय एस मिश्रा को बताया। प्रयास, लगातार प्रयास, अथक प्रयास, बिना रुके प्रयास, असीमित प्रयास, प्रयास कब तक जब तक आपके लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए और ठीक उसी प्रकार से जैसे स्वामी विवेकानंद जी ने कहा- उठो जागो और तब तक परिश्रम करते रहो, तब तक श्रम करते रहो जब तक कि आप अपने लक्ष्य की प्राप्ति ना कर लो। स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण की चर्चा की व
स्वामी जी के संदेशों का हवाला देते हुए श्री रंजन ने कहा
शारीरिक और मानसिक रूप से आप स्वस्थ रहेंगे तभी आप प्रयास परिश्रम कर पाएंगे तभी आपको व्यक्तिगत पारिवारिक सामाजिक सफलता के साथ अंतोगत्वा शहर, प्रदेश, देश व राष्ट्र का विकास होगा। पूरे राष्ट्र का वैभव व गौरव एक-एक व्यक्ति के ऊपर टिका है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को विकास के लिए प्रयास करते रहना चाहिए।
पत्रकार व पुलिस मिलन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार नंदलाल सिंह के अलावा अनेकों पत्रकारजन, एडीएसपी डॉक्टर डेहरिया, सीएसपी ख्याति मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी आशीष शर्मा, माधवनगर थाना प्रभारी अनूप सिंह के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों की उपस्थिति रही।

 

Back to top button
error: Content is protected !!