
मुंगेर बिहार आगामी 6 नवंबर को होने वाले मुंगेर विधानसभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपनी ताकत झोंक दी है और ताबड़तोड़ रोड शो भी किया जा रहा है सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी मुंगेर पहुंची जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया एवं उन्होंने एनडीए समर्थित प्रत्याशी कुमार प्रणय के समर्थन में रोड शो भी किया रोड शो करने दरमियां जगह-जगह लोगों ने उनके ऊपर फूल बरसाए रोड शो में उन्होंने मुंगेर की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार भी बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है लोगों ने बिहार में 90 के दशक का दौर भी देखा जहां खुलकर राजद के गुंडोनी कोहराम मचा दिया था और खुलेआम बहन बेटियों की इज्जत लूटी जाती थी हत्या की जाती थी आलोक शाम को घरों से निकलने से परहेज करते थे लेकिन आप लोग बिना किसी डर के अपने घरों से निकलते हैं। रोड शो में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के अलावा भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार पोद्दार एनडीए के समर्थित प्रत्याशी कुमार प्रणय नगर जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष विक्की गुप्ता सहित दर्जनों एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद थे।






