उत्तर प्रदेशबस्तीलखनऊसिद्धार्थनगर 

पूर्व विधायक की गाड़ी पर संदिग्ध फॉर्च्यूनर से जानलेवा हमला

।। संदिग्धों ने दो- दो बार पीछा करते हुए टक्कर मारकर गाड़ी पलटाने का असफल प्रयास।।

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। पूर्व विधायक की गाड़ी पर संदिग्ध फॉर्च्यूनर से जानलेवा हमला, चालक ने दी तहरीर।।

04 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।

 ।। हियुवा के प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक की गाड़ी पर संदिग्ध वाहन से हमले का प्रयास।

  🔥संदिग्धों ने दो- दो बार पीछा करते हुए टक्कर मारकर गाड़ी पलटाने का असफल प्रयास किया।

सिद्धार्थनगर- डुमरियागंज।। हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व डुमरियागंज के पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की गाड़ी पर एक संदिग्ध फ़ार्चूनर गाड़ी MH02 FK 1100 से हमला करने का कोशिश हुआ।

  हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के ड्राइवर हनुमंत जायसवाल ने स्थानीय थाना डुमरियागंज पर तहरीर दिया।ड्राइवर का आरोप सोनहटी के पास उक्त गाड़ी ने बीती रात्रि दो- दो बार ओवरटेक कर हमले करने की कोशिश की,पूर्व विधायक को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है । 

 पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की गाड़ी का पीछा करते हुए एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर वाहन द्वारा जानबूझकर दुर्घटना कराने के प्रयास का मामला सामने आया है। इस संबंध में पूर्व विधायक के ड्राइवर हनुमंत जायसवाल ने थाना डुमरियागंज में तहरीर देकर कठोर विधिक कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, बीती मंगलवार की रात लगभग 8:20 बजे पूर्व विधायक लखनऊ से डुमरियागंज लौट रहे थे। सोनहटी चौराहा पार करने के बाद एक फॉर्च्यूनर (एमएच02 एफके 1100) ने बेहद खतरनाक तरीके से उनकी गाड़ी यूपी 53 डीएन 5666 का पीछा करना शुरू किया। आरोप है कि सोनहटी और बंजरहा के बीच उक्त वाहन ने दो बार तेज गति से ओवरटेक कर गाड़ी को जानबूझकर दबाने और सड़क दुर्घटना कराने का प्रयास किया।

ड्राइवर के अनुसार, फॉर्च्यूनर की हरकतें एक सुनियोजित साजिश और जानलेवा वारदात की ओर इशारा करती हैं। लगातार दबाव के कारण पूर्व विधायक की गाड़ी खाई में गिरते–गिरते बची। वाहन रोकने और सुरक्षा कर्मियों के बाहर निकलने पर संदिग्ध वाहन बैदौला की ओर फरार हो गया। पीछा करने के बावजूद गाड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर निकल गई।

घटना के समय गाड़ी में पूर्व विधायक, सारथी और सुरक्षा कर्मियों की जान को गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से संदिग्ध वाहन एवं उसमें सवार लगभग चार व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह की गाड़ी पर कथित जानलेवा हमले ने सिद्धार्थनगर में राजनीतिक और सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ा दी हैं। मंगलवार देर शाम लखनऊ से लौटते समय उनकी गाड़ी को एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर ने दो बार ओवरटेक कर खाई में धकेलने का प्रयास किया। घटना 2 दिसंबर की रात करीब 8:20 बजे की है। पूर्व विधायक की गाड़ी (UP 53 DN 5666) जब सोनहटी चौराहा पार कर रही थी। तभी एक संदिग्ध फॉर्च्यूनर (MH 02 FK 1100) ने पीछा करना शुरू कर दिया। सोनहटी और बंजरहवा के बीच उसी फॉर्च्यूनर ने तेज रफ्तार में अचानक ओवरटेक किया और गाड़ी को दाएं-बाएं से दबाते हुए खाई की ओर धकेलने की कोशिश की।

सुरक्षा ड्राइवर हनुमत जायसवाल ने बताया कि फॉर्च्यूनर सवारों की गतिविधियां सामान्य नहीं थीं। उनकी हर हरकत से साफ था कि नीयत किसी गंभीर नुकसान पहुंचाने की थी। सुरक्षा वाहन में मौजूद कर्मियों ने किसी तरह स्थिति संभाली और पूर्व विधायक की गाड़ी को बचाया। इसी दौरान संदिग्ध वाहन तेज रफ्तार से बैद्रौला की दिशा में फरार हो गया। पीछे आ रही दूसरी सुरक्षा गाड़ी ने पीछा किया, लेकिन गति और दूरी अधिक होने से वाहन कुछ ही मिनटों में ओझल हो गया। इसके बाद ड्राइवर हनुमत जायसवाल ने डुमरियागंज थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डुमरियागंज सीओ बृजेश वर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। संदिग्ध वाहन और उसमें सवार व्यक्तियों की तलाश जारी है। मार्ग के सभी संभावित पॉइंटों के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे। पुलिस ने सीमावर्ती इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया है और फॉर्च्यूनर के नंबर के आधार पर खोज तेज कर दी गई है। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह अपनी राजनीति के साथ-साथ फायर ब्रांड हिंदुत्ववादी छवि और विवादित बयानों के कारण भी सुर्खियों में रहे हैं। डुमरियागंज के धनखरपुर गांव में उनका एक बयान वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा था कि 10 मुस्लिम लड़की लो, उसे हिंदू बनाओ। जो मुस्लिम लड़की से शादी कर उसे हिंदू बनाएगा, उसे रोज़ी-रोटी भी दी जाएगी। ऐसे कई बयान पहले भी वे दे चुके हैं। जिनके कारण वे लगातार विरोधियों के निशाने पर रहे।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!