
पूर्व विधायक गोवर्धन मांझी की मौजूदगी पर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पेय जल में फ्लोराइड की जांच शुरू l
रिपोर्ट _ ईश्वर सिंह यादव
गरियाबंद_देवभोग ब्लॉक के पेय जल में फ्लोराइड की जांच शुरू,गोवर्धन मांझी बोले शुद्ध व सुरक्षित पेय जल उपलब्ध कराने प्रभावित गांव में सामुदायिक रूप में लगाया जाएगा रिमूवल प्लांट।मांझी की मांग पर 1300 स्रोतों की होनी है जांच।
देवभोग ब्लॉक के 93 गांव में मौजूद 1300से ज्यादा पेय जल स्रोतों की जांच पीएचई विभाग ने आज से शुरू कर दिया है।
भाजपा के पालक विधायक गोवर्धन मांझी की मांग पर पीएचई मंत्री अरुण साव ने प्रशासन को जांच के निर्देश दिए थे। ई ई पंकज जैन ने इस निर्देश को गंभीरता से लेते हुए जांच हेतु पर्याप्त जांच किट उपलब्ध कराया है।आज कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गोवर्धन मांझी की मौजूदगी में जांच अभियान की शुरुवात किया गया।पीएचई के इंजिनियर बी एस सिदार ने अपने तकनीकी टीम के साथ पहुंचे थे।जांच के दरम्यान जनपद सदस्य अमितेश अवस्थी व हॉस्टल अधीक्षक उषा देवी वैष्णव भी मौजूद रही।इंजिनियर सिदार ने कहा की जांच में विद्यालय के पानी में तय मानक में फ्लोराइड पाया गया।यह जांच पूरे ब्लॉक भर के सभी जल स्रोतों में होगा।
सामुदायिक स्तर पर लगेगा रिमूवल प्लांट_ गोवर्धन मांझी ने कहा की लंबे समय से क्षेत्र के देवभोग ब्लॉक में दूषित पेय जल से गांव गांव में लोग प्रभावित होने की शिकायत मिल रही थी।फ्लोराइड की अधिकता वाले 40 स्कूल में रिमूवल प्लांट लगाए गए,इससे गांव के सभी लोगो को राहत नहीं मिल रहा था।मांझी ने कहा की हमने सरकार से सभी प्रभावित गांव के लिए सार्वजनिक उपयोग हेतु रिमूवल प्लांट स्थापना की मांग किया है।फ्लोराइड जांच अभियान से प्रभावित गांव चिन्हांकित किए जायेंगे।फिर इसी रिपोर्ट के आधार पर प्लांट स्थापित कर सभी लोगो को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराया जाएगा।



