A2Z सभी खबर सभी जिले की

पैंथर्स स्पोर्ट्स अकैडमी का उद्घाटन संपन्न.

चंद्रपुर :- दिनांक ०२ नवम्बर २०२५ के दिन चंद्रपुर के मध्य में स्थानिक विश्व हिंदू परिषद कार्यालय, जिल्हा स्टेडियम रोड, चंद्रपूर में क्रीडा भारती, चंद्रपुर व पैंथर्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा पैंथर्स स्पोर्ट्स अकैडमी का उद्घाटन संपन्न किया गया, इस कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में जिल्हा क्रीडा अधिकारी, मान. श्री. अविनाश जी पुंड साहेब, कार्यक्रम के उद्घाटक के रूप में विश्व हिंदू परिषद, चंद्रपुर के जिल्हा अध्यक्ष मान. श्री. रोड़मलजी गहलोत साहेब, तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में क्रीडा भारती, चंद्रपुर के जिल्हा अध्यक्ष मान. श्री. डॉ. प्रविणजी पंत साहेब, व मान. श्री. अशोकजी आसानी साहेब, क्रीडा भारती, विदर्भ प्रांत के मंत्री मान. श्री. डॉ. योगेशजी सालफळे सर, मान. श्री. दोडमलजी सारडा सर, क्रीडा अधिकारी श्री. मोरेश्वरजी गायकवाड सर, क्रीडा भारती , बल्लारपुर के मंत्री श्री. संजय जी पारधी सर उपस्थित थे। सर्वप्रथम सभी अतिथियों ने श्री. बजरंग बली के प्रतिमा को माल्यार्पण करके पूजन किया उसके पश्चात पैंथर्स स्पोर्ट्स अकैडमी शुरू करने के पीछे का उद्देश्य छोटे बच्चों और युवाओं के लिए खेल व शारीरिक व्यायाम कितना जरूरी है इसकी जानकारी देते हुए सभी खिलाड़ियों को मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित मान्यवरों में भिन्न भिन्न स्कूल और कॉलेज के शारीरिक शिक्षकों का समावेश था जिसके हिंदी सिटी हायस्कूल से श्री. प्रह्लादसिंह तोमर सर, बागला हाइस्कूल से श्री. उमेश पंधरे सर, श्री. निखिल धूमने सर, डॉ. आंबेडकर कॉलेज से प्रा. दुष्यंतजी नगराळे सर, प्रा. पवनजी खणके सर, प्रा. वर्षा रंधे मैडम, प्रा. भुषणजी देशमुख सर श्री. अनुप शर्माजी, श्री. अमितजी अग्रवाल सर, राष्ट्रीय सुवर्ण पदक विजेता कु. आर्य शेंडे मैडम उपस्थित थे। सभी अतिथियों और मान्यवरों को पुष्पगुच्छ व सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया गया  

चंद्रपुर जिल्हे में पिछले 5 वर्षों से पैंथर्स स्पोर्ट्स अकैडमी यह अलग अलग खेलो में जैसे कुश्ती, ग्रेपलिंग, ताइक्वांडो, कबड्डी, MMA मिक्स मार्शल आर्ट्स जैसे खेलो में सतत अपने जिल्हे और राज्य को अच्छे खिलाड़ी प्रदान किए है, तथा पैंथर्स स्पोर्टस फाउंडेशन के एकमात्र उद्देश्य अपने जिल्हे में ओलम्पिक स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करना तथा छोटी बच्चियों व महिलाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाना तथा आज कल के माहौल में शारीरिक व्यायाम और खेल के प्रति मेहनत यही उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद, चंद्रपुर, क्रीडा भारती, चंद्रपुर के सहकार्य से इस अकैडमी को शुरू करने की जानकारी पैंथर्स स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री. मुकेश पाण्डेय ने दी।

उसी प्रकार दिनांक १४ से १६ नवंबर २०२५ कालावधि में उत्तराखण्ड में होने वाले राष्ट्रीय ग्रेपलिंग (कुश्ती) स्पर्धा के लिए अपने जिल्हे व अकैडमी के तीन खिलाड़ियों का चयन महाराष्ट्र की टीम में किया गया जिसमें कु. मानसी गजेन्द्रसिंह दरबार – ४५ किग्रा, कु. श्रुति जगन दुर्गम – ६७ किग्रा, पूर्वेश अमित अग्रवाल – ८८ किग्रा इन सभी खिलाड़ियों को पुष्पगुच्छ, सम्मानचिन्ह, ट्रक सूट, टीशर्ट व खेलने की कीट देकर सभी अतिथियों द्वारा सत्कार किया गया साथ ही साथ राष्ट्रीय टेप बॉल क्रिकेट स्पर्धा में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली महिला टीम इराई महिला क्रिकेट संघ (मुंबई टेपबॉल क्रिकेट टीम) के मोनाली नवलकर व उनकी टीम को पुष्पगुच्छ व सम्मानचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी मान्यवरों ने उत्तराखण्ड में राष्ट्रीय स्पर्धा में जानेवाले तीनों खिलाड़ियों को बहुत बहुत शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम के लिए पैंथर्स स्पोर्ट्स अकैडमी के आलोक दुर्गम, भाविक कुड़वे, विष्णु पाण्डेय, सिद्धांत यादव, कु. खुशी मातंगी, कु. अनुष्का मेश्राम, कु. मुस्कान चौहान, कु. गुनगुन चौहान, कु. काजल देवांगन, कु. यामिनी देवांगन, कु. रेशमी देवांगन खिलाड़ियों ने अपना अपना योगदान देकर सफल बनाया।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!