
पलवल न्यूज
आज प्रकाश कॉलोनी पलवल में तीन मकान बारिश के कारण धराशाही हो गए। जसोदा नाम की एक विधवा औरत अपने बच्चों के साथ घर में सोई हुई थी , रात्रि 11 बजे अचानक से गिरने की आवाज आई , मकान के गिरने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया है बच्चे घर से बेघर हो गए। डर के साए में पड़ोसी भी नहीं सो पा रहे हैं क्योंकि सुखपाल सिंह , विजय सिंह , सतीश, सौदान सिंह, सुभाष आदि के मकानों में दरार आई हुई है लोगो ने अपने अपने मकान खाली कर दिए हैं, मकान गिरने का कारण बारिश और खेत में भरे हुए पानी की वजह बताई जा रही है यह परिवार बीपीएल जाटव जाति से आते हैं मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पालन पोषण करते हैं।