
धनबाद
कतरास
नये साल की आगाज के साथ, स्टूडियो फिल्मसिटी धनबाद में निर्माता-निर्देशक शत्रुघ्न महतो के निर्देशन पर भारती फ़िल्म प्रोडक्शन के बैनर तले क्रमशः तीन शार्ट फ़िल्म बनाने का ऐलान के साथ आज प्रथम शार्ट फ़िल्म ‘ सास-बहू’ की मुहूर्त श्री श्री बूढा बाबा शिव मंदिर, (झिंझी पहाड़ी, कतरास, धनबाद) के प्रांगण में किया गया
। जिसमे धनबाद के कई कलाकार अजय जयनंदन (प्रोडक्शन मैनेजर), नासिर खान, राज अली, एम.एस.गोमी, रीमा सिंह, संतोष कुमार, गणेश कुमार, राज सिन्हा, मधु जी, बसंत महतो, प्रताप वर्मा, मुकेश मोदक, गुंजन देवी, अंजू गुप्ता, सोनी गुप्ता, अंश, हनी चंद्रवंशी आदि ने भाग लिया। शूटिंग की तैयारी लगभग हो चुकी है जो कि 18 जनवरी 2026 से लगातार शूटिंग जारी रहेगी। इच्छुक कलाकार संपर्क कर सकते है:- 7488130350, 7061190993







