
फतेहपुर/सीकर. कस्बे के नजदीकी गांव गांगियासर निवासी कांग्रेस के युवा नेता भूपेंद्र कुमार को अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद भूपेंद्र सिंह और उनके समर्थकों ने विधायक हाकम हाकम अली के निवास स्थान पहुंचकर उन्हें माला और मिठाई खिलाकर विधायक का आभार व्यक्त किया। भूपेंद्र कुमार विधायक हाकम अली खान के काफी नजदीकी माने जाते है। प्रदेश उपाध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुरेंद्र महीचा, नगर अध्यक्ष छोटेलाल महिचा, जिला उपाध्यक्ष भागीरथ सिंह कटारिया, महावीर प्रसाद कटारिया, विशाल चावला, अनिल जी, निर्मल, रोहिताश, रवींद्र कुमार, इंद्रलाल जी, अमीलाल आदि लोग मौजूद रहे।