

निवाड़ी। मध्यप्रदेश शासन के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने आज निवाड़ी कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकार की प्रमुख उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी।
प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि डॉ. मोहन यादव सरकार ने बीते दो वर्षों में सुशासन, विकास और जनकल्याण को केंद्र में रखकर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जिनका सीधा लाभ प्रदेश के आम नागरिकों को मिला है। सरकार की नीतियों का उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
किसान, महिला, युवा और गरीब वर्ग के लिए ठोस पहल
प्रभारी मंत्री ने बताया कि किसानों के लिए सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, समर्थन मूल्य पर फसल खरीदी, कृषि अधोसंरचना का विकास किया गया है। महिलाओं के लिए लाड़ली बहना योजना सहित अन्य कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिला है। युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार, कौशल विकास और शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल की गई है।
निवाड़ी जिले में विकास कार्यों को मिली गति
प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री कुशवाह ने निवाड़ी जिले में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क, पुल-पुलिया, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं ग्रामीण अधोसंरचना से जुड़े कार्यों में तेजी लाई गई है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं।
गढ़कुण्डार महोत्सव से पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा
प्रभारी मंत्री ने कहा कि गढ़कुण्डार महोत्सव जैसे आयोजन जिले की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को मजबूत करते हैं। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय कलाकारों, कारीगरों और स्वयं सहायता समूहों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक सतर्कता
प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि राज्य सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह गंभीर है। जिले में शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखने के लिए प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मीडिया से संवाद
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रभारी मंत्री ने मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए और राज्य सरकार की उपलब्धियों एवं भावी योजनाओं की जानकारी साझा की।
इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिडे, पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी निवाड़ी विधायक अनिल जैन, पृथ्वीपुर पूर्व विधायक शिशुपाल सिंह तथा मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे













