
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ 🌐
मंडला MP हेमंत नायक महाराजपुर
पखवाड़े में की जा रही विभिन्न गतिविधियों में जनसमुदाय की सक्रिय भागीदारी जरूरी – प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल
मण्डला। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से लेकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जन्म जयंती 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा अभियान मनाया जा रहा है। इस अभियान का शुभारंभ आज जिले के प्रभारी मंत्री एवं कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने आरडी कॉलेज ऑडीटोरियम में किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़ा को महज एक सरकारी कार्यक्रम न समझें, बल्कि इसे एक सामाजिक अभियान के रूप में जनभागीदारी से सफल बनाएं। किसी भी अभियान की सफलता में आम जनता की सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण होती है।
उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धार जिले से स्वस्थ नारी सशक्त परिवार, पोषण अभियान, आदि सेवा पर्व और स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गई है। जिले में भी इस अभियान के तहत वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान और महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जो 2 अक्टूबर तक लगातार आयोजित होते रहेंगे।
प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए कहा कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता और नवाचार की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाएं परिवार की देखभाल में व्यस्त रहते हुए अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पातीं, इसी कारण सेवा पखवाड़ा के दौरान महिलाओं और बच्चों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य एवं पोषण शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने अपील की कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित इन शिविरों का लाभ जरूर उठाएं, क्योंकि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की आधारशिला है।
उन्होंने बताया कि 15 दिन चलने वाले इस अभियान में 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई जाएगी और उनके आदर्शों को आत्मसात करने पर बल दिया जाएगा। 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जिलेभर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत व्यापक साफ-सफाई के कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसी क्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा धार में पीएम मित्र पार्क का शिलान्यास भी किया गया है, जिससे लगभग 3 लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलने की संभावना है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाएं लगातार चल रही हैं। सेवा पखवाड़ा अभियान का उद्देश्य जनभागीदारी, स्वच्छता, सेवा और जनकल्याणकारी गतिविधियों को व्यापक स्वरूप देना है तथा नागरिकों में सामुदायिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य शिविरों में महिलाओं की प्रारंभिक हेल्थ स्क्रीनिंग, सिकलसेल एनीमिया की जांच, रक्तदान शिविर आदि का आयोजन किया जा रहा है जिससे स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ेगी।
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य शिविर, पोषण शिविर, रक्तदान शिविर, पौधरोपण के द्वारा ‘नमो उपवन’ निर्माण, स्वच्छता गतिविधियां, आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत थीम पर ‘नमो मैराथन’, दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण हेतु विशेष शिविर, खादी वस्तुओं एवं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने प्रदर्शनी एवं मेले, और सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में चित्रकला, वाद-विवाद, निबंध प्रतियोगिता तथा संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल, सांसद श्री कुलस्ते, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संजय कुशराम, नगरपालिका अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, श्री प्रफुल्ल मिश्रा, श्री जयदत्त झा, श्री रानू राजपूत, श्री ललित लोधी, कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री रजत सकलेचा, डीएफओ श्री नित्यानंदन एल सहित जनप्रतिनिधियों ने विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं से भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
**प्रभारी मंत्री ने दिलाई स्वच्छता की शपथ**
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल ने उपस्थित जनसमूह को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए तथा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत निःक्षय मित्र योजना के तहत टीबी मरीजों को पोषण किट भी वितरित की गईं।
कार्यक्रम का संचालन श्री अखिलेश उपाध्याय ने किया और आभार सिविल सर्जन डॉ. विजय धुर्वे ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. डीजे मोहंती सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला एवं बड़ी संख्या में जनसमुदाय उपस्थित रहा।





