

++++++++वंदेभारतलाइवटीव न्युज +++++++
नागपुर शनिवार 13सितंबर 2025-;नागपुर शहर के प्राचीनतम प्रसिद्ध श्री गणेश मंदिर टेकड़ी में भी इस वर्ष भक्तजनों के नाम पर 108 अखंड मनोकामना ज्योति प्रज्वलित करने का निर्णय मंदिर समिति के द्वारा लिया गया है।
अखंड मनोकामना ज्योति के भक्तगण श्री गणेश मंदिर टेकड़ी, नागपुर में अपना पंजीयन करवा सकते हैं। 22 सितंबर 2025 सोमवार को दोपहर 01 बजे अखंड मनोकामना ज्योति प्रज्वलित की जायेगी। भक्तगण रसीद लेकर मंदिर में पहुंचकर अखंड मनोकामना ज्योति प्रज्वलित करवाने के लिए उपस्थित रह सकते हैं। श्री गणेश मंदिर टेकड़ी समिति के पदाधिकारियों ने सभी श्रद्धालु भक्तगणों से अखंड ज्योत का लाभ उठाने की अपील की है।




