
- सिद्धार्थनगर। जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेमिका से मिलने गए युवक को उसकी ही प्रेमिका के स्वजनों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। घटना में युवक गंभीर रूप से झुलस गया है। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है और गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, खेसरहा थाना क्षेत्र के बर्नवार निवासी कृष्णदेव उर्फ रोहित पांडेय, जो विवाहित हैं, रोजी-रोटी के लिए मुंबई में रहते हैं। मुंबई में ही उनकी एक महिला मित्र से पहचान हुई थी, जिसके साथ वे रहते थे। दीपावली पर्व पर करीब पंद्रह दिन पहले वह अपने गांव लौटे थे।
बुधवार की रात कृष्णदेव अपनी उसी महिला मित्र से मिलने उसके घर पहुंचे थे। इसी दौरान महिला के परिजनों ने उन्हें देख लिया। बताया जा रहा है कि परिजनों ने गुस्से में आकर पेट्रोल डालकर युवक को आग के हवाले कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर भेजा गया। वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित के स्वजन से वार्ता की गई है। अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।























