
जितेंद्र गुर्जर ने पांच गेंद पर 24 रन और तीन विकेट लेकर लीगल चैलेंजर को दिलाई पहली जीत
-दर्जनों अधिवक्ताओं ने दिया आक्रामक बल्लेबाज जितेंद्र गुर्जर को नगद पुरस्कार
फरीदपुर (बरेली)। जितेंद्र गुर्जर ने पांच गेंद पर 24 रन और तीन विकेट लेकर लीगल चैलेंजर को पहली बार एडवोकेट प्रीमियर लीग 5 में जीत दिलाई जिससे प्रसन्न होकर दर्जनों अधिवक्ताओं ने जितेंद्र गुर्जर को नगद पुरस्कार भी दिए। बरेली के बी.एल.एग्रो. परसाखेड़ा के स्टेडियम में फरीदपुर अधिवक्ताओं का नाम रोशन करने वाले आक्रामक बल्लेबाज जितेंद्र सिंह गुर्जर ने एनर्जेटिक पैंथर बरेली के बॉलर मुकुल पाल के अंतिम ओवर की पांच गेंद में 24 रन और तीन विकेट लेकर इतिहास रच दिया। एपीएल सीजन 5 की विजेता क्रिकेट टीम लीगल चैलेंजर्स फरीदपुर की पहली शानदार जीत पर आज फरीदपुर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नरेश चंद्र शर्मा, संजीव मिश्रा, पूर्व महासचिव अरुण कुमार सिंह तोमर, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंघल, पूर्व महासचिव चंद्रजीत मिश्रा, संयुक्त सचिव अमित कुमार सिंह तोमर, ओमवीर गुर्जर, कुलदीप कुमार, अजीत प्रताप सिंह, जितेंद्र यादव, हरिशंकर अग्निहोत्री, पुष्पेंद्र सिंह, प्रवेश त्रिवेदी, आर्यन सक्सेना, पंकज शर्मा, अमन सिंह, रोहित मौर्य, श्याम सिंह आदि अधिवक्ता साथियों के द्वारा फूल माला पहनकर और मिठाई खिलाकर बधाई दी।
जितेंद्र सिंह गुर्जर को बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष वर्तमान सदस्य शिरीष मल्होत्रा,अधिवक्ता संजय वर्मा, शहनवाज आलम, अजीत प्रताप सिंह, बृजेश यादव,के एफ सी के कप्तान तौफीक सहित दर्जनों अधिवक्ताओं ने नगद पुरस्कार देखकर खुशी में चार चांद लगा दिए। तहसील बार एसोसिएशन फरीदपुर के संयुक्त सचिव अमित कुमार सिंह तोमर एडवोकेट ने कहा कि आक्रामक बल्लेबाज जितेंद्र सिंह गुर्जर ने फिनिशर की अहम भूमिका निभाई सही और एनर्जेटिक पैंथर बरेली के खिलाड़ी अरविंद यादव को भी 79 रन मारने पर बधाई दी और कहा कि अरविंद यादव 79 रन बनाकर नाट आऊट रहे उन्होंने भी इतिहास रचा दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई है।





