
फर्जी पुलिस बनकर की थी 80 हजार की ठगी, साइबर सेल ने दो शातिर ठगों को किया गिरफ्तार
फिरोजाबाद | 28 जून 2025
थाना साइबर क्राइम, फिरोजाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले दो शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने खुद को फर्जी पुलिस अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से 80 हजार रुपये की ठगी की थी।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान देवकरन सिंह (26 वर्ष) और गफ्फार खान (33 वर्ष) के रूप में हुई है, जो राजस्थान के जनपद डीग के ग्राम थून के निवासी हैं। दोनों आरोपी मिलकर अलग-अलग राज्यों से फर्जी सिम मंगवाते थे और विभिन्न विभागों – जैसे पुलिस, आयकर, जीएसटी आदि – के अधिकारी बनकर भोले-भाले लोगों को फोन करते थे।
वे डिजिटल गिरफ्तारी की धमकी देकर लोगों को डराते और धोखे से पैसों की मांग करते थे। इसी तरीके से उन्होंने फिरोजाबाद निवासी अनुज नामक व्यक्ति से एक लाख रुपये की मांग की और डर के मारे उसने 80 हजार रुपये उनके बताए खाते में ट्रांसफर कर दिए।
शिकायत पर थाना साइबर क्राइम में मुकदमा संख्या 09/25, धारा 318(4), 319(2), 308(3), 351(4) बीएनएस व 66(डी) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से चार मोबाइल फोन और एक फर्जी सिम कार्ड बरामद किया गया है।
पूछताछ में आरोपियों ने ठगी की पूरी योजना कबूल की है। वे फर्जी सिम और किराए के बैंक खातों का इस्तेमाल कर देशभर में साइबर ठगी को अंजाम देते थे।
इस पूरी कार्रवाई को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना साइबर क्राइम प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह, निरीक्षक कृष्ण स्वरूप पाल, व कई आरक्षी शामिल रहे।






