A2Z सभी खबर सभी जिले की

फलोदी जिला पुलिस की नशीला पदार्थ के खिलाफ लगातार कारवाई

फलोदी जिला पुलिस कि बड़ी कार्रवाई 

नषीले पदार्थो के खिलाफ फलोदी पुलिस की लगातार कार्यवाही
 अवैध मादक पदार्थ 80.430 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद
 बरामद मादक पदार्थ की बाजार किमत 12 लाख रूपये

श्री कुंदन कंवरिया आईपीएस, पुलिस अधीक्षक जिला फलोदी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ प्रभावी कानूनी कार्यवाही हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जारी दिशा-निर्देशानुसार श्री ब्रजराजसिंह चारण आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी एवं श्री अचलसिंह देवड़ा वृताधिकारी फलोदी के सुपरविजन में जिला विषेष टीम फलोदी व श्री रमेष कुमार निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी बाप मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए 12 लाख रूपये किमत का अवैध मादक पदार्थ 80.430 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया है।

कार्यवाही का विवरणः- दिनांक 28 दिसम्बर 2025 को जिला विषेष टीम फलोदी व पुलिस थाना बाप द्वारा श्री भगवानाराम कॉन्सेटबल डीएसटी फलोदी को प्राप्त आसूचना पर सरहद सोनलपुरा राणेरी में संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी नाथुराम पुत्र सुखराम बिष्नोई निवासी सोनपुरा राणेरी के घर के पास खेत से अवैध मादक पदार्थ 80.430 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया। आरोपी मौका पर नहीं मिलने से गिरफ्तारी शेष है जिसकी तलाष पुलिस टीम द्वारा जारी है। बरामद मादक पदार्थ की बाजार किमत करीबन 12 लाख रूपये है। कार्यवाही पर आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना बाप में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं में प्रकरण पंजिबद्ध कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया।

मादक पदार्थ तस्करी का उदेश्यः- आरोपी द्वारा शॉर्ट-कट तरीके से कम समय में धन कमाने तथा लग्जरी जीवन जीने के लिए मादक पदार्थो की तस्करी करना पाया गया

वन्दे भारत न्यूज़ रिपोर्टर श्यामलाल फलोदी 9024706599

 

Back to top button
error: Content is protected !!