
भामाशाहों ने दिये स्कूल सामग्री

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहानों एवं चम्पावतो कि ढाणी बामणु
बामणू, फलोदी
जिले के ग्रां. प. बामणू के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहानों एवं चम्पावतों की ढाणी में ग्रामीण भामाशाह सेवानिवृत कैप्टन वी विजयसिंह चाम्पावत द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए 20 टेबल स्टूलें व भामाशाह श्री किशनसिंह व श्री पदमसिंह सुपुत्र स्वर्गीय श्री मंगलसिंह चौहान परिवार की तरफ से वोल्टास कम्पनी का वाटर कूलर भेंट किया।
समस्त SMC व स्कूल स्टाफ द्वारा भामाशाहों का स्वागत एंव आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे smc अध्यक्ष राम सिंह जी चौहान, उपाध्यक्ष डूंगर सिंह जी चंपावत, गौरव सैनिक दलपत सिंह जी चौहान (1965 के युद्ध के वार हीरो) जसवंत सिंह जी, हड़वंत सिंह जी, देवी सिंह जी चौहान, युवा नेता ओम सिंह जी चौहान,NSCB ठेकेदार नारायण सिंह जी चौहान, हुकम सिंह जी चंपावत आदि कई गणमान्य उपस्थित रहें
कैमरा मैन जितेन्द्र के साथ श्यामलाल फलोदी खबर शेयर जरुर करे 9024706599






