A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

फलोदी जिले के बामणु ग्राम में भामाशाह ने भेंट कि स्कूल सामग्री

बामणु चौहानों एवं चम्पावतो ने स्कूल संबंधित दी गई निशुल्क सामग्री

भामाशाहों ने दिये स्कूल सामग्री 

राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय  चौहानों एवं चम्पावतो कि ढाणी बामणु

बामणू, फलोदी

जिले के ग्रां. प. बामणू के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चौहानों एवं चम्पावतों की ढाणी में ग्रामीण भामाशाह सेवानिवृत कैप्टन वी विजयसिंह चाम्पावत द्वारा विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए 20 टेबल स्टूलें व भामाशाह श्री किशनसिंह व श्री पदमसिंह सुपुत्र स्वर्गीय श्री मंगलसिंह चौहान परिवार की तरफ से वोल्टास कम्पनी का वाटर कूलर भेंट किया।

समस्त SMC व स्कूल स्टाफ द्वारा भामाशाहों का स्वागत एंव आभार प्रकट किया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे smc अध्यक्ष राम सिंह जी चौहान, उपाध्यक्ष डूंगर सिंह जी चंपावत, गौरव सैनिक दलपत सिंह जी चौहान (1965 के युद्ध के वार हीरो) जसवंत सिंह जी, हड़वंत सिंह जी, देवी सिंह जी चौहान, युवा नेता ओम सिंह जी चौहान,NSCB ठेकेदार नारायण सिंह जी चौहान, हुकम सिंह जी चंपावत आदि कई गणमान्य उपस्थित रहें

कैमरा मैन जितेन्द्र के साथ श्यामलाल फलोदी खबर शेयर जरुर करे 9024706599

 

 

 

 

 

Back to top button
error: Content is protected !!