A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

फारेस्ट बार्ड में बुनियादी सुविधाओं को मिला बिस्तार सम्पन्न हुआ सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन

महापौर ने किया बार्ड का पैदल निरिक्षण

 

कटनी

नगर विकास की दिशा में फ़ारेस्टर वार्ड में सी.सी. सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी,क्षेत्रीय पार्षद सुनीता कमलेश चौधरी लोक निर्माण प्रभारी डॉक्टर रमेश सोनी सहित मेयर इन काउंसिल सदस्यों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।

महापौर ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार नगर निगम की प्राथमिकता है। विगत दिनों क्षेत्र में पाइप लाइन कार्य का भूमिपूजन कर नागरिकों को सुविधा की सौगात दी गई थी, और उसी क्रम में अब सुलभ, सुरक्षित एवं सुचारु आवागमन के लिए सी.सी. सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की गई है। यह सड़क स्थानीय नागरिकों की वर्षों पुरानी मांग थी, जो कि अब पूरा किया जा रहा है।

भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ. रमेश सोनी, सुभाष साहू, गोविंद चावला, पार्षद सीमा श्रीवास्तव, वंदना राजकिशोर यादव, पूर्व पार्षद कमलेश चौधरी, डब्बू रजक, उपयंत्री संजय मिश्रा, मृदुल श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित रहे। नागरिकों ने विकास कार्य प्रारंभ होने पर महापौर सहित सभी जनप्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत कर महापौर व नगर निगम के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस दौरान वार्ड नागरिक सुरेश वंशकार,रुचि वंशकार,बाबू लाल वंशकार,सदन वंशकार,किशन वंशकार,अनीता वंशकार,सुखलाल,पूनम वंशकार,चंदा वंशकार,मो.इकलाखसहित अन्य जनों की मौजूदगी रही।

वार्ड की गली-गली पहुंचीं महापौर,बारीकी से किया निरीक्षण

भूमिपूजन कार्यक्रम के पश्चात महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने फ़ारेस्टर वार्ड में पैदल भ्रमण कर चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाइप लाइन, सीवर लाइन एवं साफ़-सफ़ाई व्यवस्था की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान वार्ड में साफ़-सफ़ाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर महापौर ने नाराज़गी व्यक्त की। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को फटकार लगाते हुए निर्देश दिए कि सफ़ाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और त्वरित रूप से व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए।

महापौर ने स्पष्ट किया कि नागरिकों को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और मूलभूत सुविधाओं से युक्त वातावरण उपलब्ध कराना नगर निगम की जिम्मेदारी है। विकास कार्यों के साथ-साथ साफ़-सफ़ाई और रखरखाव पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा।निरीक्षण के दौरान नागरिकों ने भी अपनी समस्याएं महापौर के समक्ष रखीं, जिस पर उन्होंने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।

कटनी ब्यूरो चीफ

सुरेन्द्र कुमार शर्मा

नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें

Back to top button
error: Content is protected !!