
फिरोजाबाद में शुरू हुई 18वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता, छह जिलों की टीमें ले रही हैं हिस्सा
फिरोजाबाद, 16 जुलाई।
पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में मंगलवार को 18वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता-2025 का भव्य शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और शुभकामनाएं देकर किया।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। प्रतियोगिता में आगरा जोन के छह जनपद – अलीगढ़, हाथरस, आगरा, एटा, मैनपुरी और फिरोजाबाद की महिला एवं पुरुष पुलिस टीमें भाग ले रही हैं।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी टीमों ने पुलिस बैंड के साथ फ्लैग मार्च करते हुए एसएसपी को सलामी दी। इसके बाद खिलाड़ियों ने खेल भावना से खेलने की शपथ ली।
उद्घाटन के दिन तीन मैच आयोजित हुए। पहला मुकाबला अलीगढ़ बनाम आगरा, दूसरा एटा बनाम हाथरस और तीसरा मैच हाथरस और फिरोजाबाद की टीमों के बीच खेला गया।
यह प्रतियोगिता 16 जुलाई से 18 जुलाई तक चलेगी। विजेता टीम यूपी स्टेट लेवल पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेगी।
एसएसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता और मनोबल बढ़ाने के साथ ही उनमें टीम भावना को भी मजबूत करती हैं।













