
फिरोजाबाद सांसद अक्षय यादव का 39वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी के सांसद अक्षय यादव का 39वां जन्मदिन शनिवार को जिला कार्यालय पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
सांसद अक्षय यादव ने केक काटकर सभी का आभार जताया और कहा कि वे फिरोजाबाद के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे हर बुधवार को जिला कार्यालय पर जनता की समस्याएं सुनने के लिए उपस्थित रहेंगे। सांसद ने कहा कि यदि किसी कार्यकर्ता या नागरिक को कोई समस्या हो, तो वे कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। सपा के पूर्व एमएलसी डॉक्टर दिलीप यादव ने कहा आज संसद अक्षय यादव के जन्मदिन था आज 39 साल के हुए हैं तो आज 39 लोगों ने ब्लड डोनेट किया जिससे गरीब लोगों को इसका लाभ मिल सकेगाके जरूरतमंद गरीब लोगों को ब्लड मिल सकेगा








