A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

फैक्ट्री के बाहर से ही उड़ा डाला सीमेंट से भरा ट्रक;800 कट्टे सीमेंट के थे

 

फैक्ट्री के बाहर से ही उड़ा डाला सीमेंट से भरा ट्रक;800 कट्टे सीमेंट के थे

IMG_20251221_15255126
20250915_211833_0000
20250915_205432_0000
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद

पंकज कथुरिया बहादराबाद हरिद्वार (उत्तराखंड)

हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर में एक सीमेन्ट फैक्ट्री के बाहर से किसी अज्ञात द्वारा सीमेट से भरा ट्रक चोरी कर लिया। फैक्ट्री स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक बीते कल लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर स्थित श्री सीमेन्ट फैक्ट्री के बाहर से किसी अज्ञात द्वारा सीमेट से भरा एक ट्रक संख्या यूके08एफ 9785 चोरी कर लिया।घटना की सूचना फैक्ट्री स्वामी अशवनी चौपडा पुत्र मदन लाल निवासी अखण्डनगर कनखल ने लक्सर कोतवाली पुलिस को दी। ट्रक में करीब 800 कट्टे सीमेंट के थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की। जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी पुत्र यासीन निवासी नई बस्ती जसपुर, उधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे का आदि है और वह माल सहित ट्रक को बिजनौर ले जाकर बेचने की तैयारी में था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!