



पंकज कथुरिया बहादराबाद हरिद्वार (उत्तराखंड)
हरिद्वार। लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर में एक सीमेन्ट फैक्ट्री के बाहर से किसी अज्ञात द्वारा सीमेट से भरा ट्रक चोरी कर लिया। फैक्ट्री स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को ट्रक सहित गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक बीते कल लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर स्थित श्री सीमेन्ट फैक्ट्री के बाहर से किसी अज्ञात द्वारा सीमेट से भरा एक ट्रक संख्या यूके08एफ 9785 चोरी कर लिया।घटना की सूचना फैक्ट्री स्वामी अशवनी चौपडा पुत्र मदन लाल निवासी अखण्डनगर कनखल ने लक्सर कोतवाली पुलिस को दी। ट्रक में करीब 800 कट्टे सीमेंट के थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन की। जिसके आधार पर पुलिस ने एक आरोपी पुत्र यासीन निवासी नई बस्ती जसपुर, उधमसिंह नगर को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि आरोपी नशे का आदि है और वह माल सहित ट्रक को बिजनौर ले जाकर बेचने की तैयारी में था। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।






