A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

फ्लेक्स प्रिंटिंग एसोशिएशन की बैठक सम्पन्न

फ्लेक्स प्रिंटिंग एसोशिएशन की बैठक सम्पन्न

महासमुंद। जिला फ्लेक्स प्रिंटिंग एसोशिएशन का बैठक बसना सरायपाली के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 15 7.2025 को कर्मा माता मंदिर बोहारपार बसना में रखी गई, जिसमें सर्वसम्मति से सजल फ्लेक्स झलप सजल अग्रवाल  को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया और बाजार की महंगाई को देखते हुए सभी के अनुभव से नई मूल्य सूची भी बनाएं और संगठन की एकता बनाए रखने के लिए सहमति बनाएं जिसमें प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष महानदी फ्लेक्स बसना से मनोज अग्रवाल , सचिव बालाजी फ्लेक्स तुमगांव से सिद्धांत साहू, सह सचिव अमितेश ग्राफिक्स बागबाहरा से अमितेश अग्रवाल , कोषाध्यक्ष अमर फ्लेक्स सरायपाली से आशीष झा, मीडिया प्रभारी श्रवण फ्लेक्स सरायपाली से श्रवण कुमार पटेल और महासमुंद से सिकंदर फ्लेक्स से सद्दाम ,श्री साईं फ्लेक्स से राजेश , राज फ्लेक्स से लीलाधर सोनी , बागबाहरा – रजा फ्लेक्स से शब्बीर परमार, हामिद भाई, सरायपाली – पंकज फ्लेक्स से नीरज नायक , प्रवीण फ्लेक्स से प्रवीण साहू बसना – ओम फ्लेक्स से टिकेश्वर साहू , स्टूडियो गैलेक्सी से मन्नू भैया, किशोर फ्लेक्स मशीन से किशोर साहू आदि उपस्थित थे ।

Back to top button
error: Content is protected !!