

जिला प्रशासन कैमूर द्वारा माह दिसंबर 2025 में नीलाम वाद अंतर्गत 1.71 करोड़ रुपये राजस्व की वसूली की गई
आज दिनांक 27.01.2026 को जिला पदाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित मॉ मुण्डेश्वरी सभागार में नीलाम पत्र वाद की समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में अपर समाहर्त्ता, कैमूर, जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, भभुआ/मोहनियां, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, भभुआ एवं अन्य नीलाम पत्र पदाधिकारी उपस्थित थे।
कैमूर जिला नीलाम पत्र शाखा द्वारा दिसंबर 2025 तक की मासिक प्रगति रिपोर्ट जारी की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, जिला प्रशासन बकाया राशि की वसूली और लंबित नीलाम पत्र वादों (Certificate Cases) के त्वरित निष्पादन के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है।
दिसंबर 2025 के दौरान 119 नए नीलाम पत्र वाद दर्ज किए गए, जिनमें 2.78 करोड़ रुपये की राशि अंतर्निहित है।
इस माह कुल 60 मामलों का सफलतापूर्वक निष्पादन किया गया, जिसके माध्यम से प्रशासन ने 1.71 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली की है।
बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इस महीने 16 बॉडी वारंट निष्पादित किए गए। वर्तमान में 5,153 बॉडी वारंट और 159 डिस्ट्रेस वारंट निष्पादन के लिए लंबित हैं।
जिला पदाधिकारी महोदय ने सभी संबंधित नीलाम पत्र पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे बकाया राशि की वसूली में तेजी लाएं और लंबित वारंटों का प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन सुनिश्चित करें। विशेष रूप से बैंकिंग, SFC और खनन जैसे विभागों से संबंधित बड़े बकायेदारों पर सख्ती बरतने का आदेश दिया गया है।
( कैमुर से अफसार आलम की रीपोर्ट)




