
आज बबीना टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली बबीना टोल प्लाजा से मार्केट होते हुए शहीद पार्क तक से वापस बबीना टोल प्लाजा पर समाप्त हुई। इस रैली का शुभारंभ बबीना थाना सब इंस्पेक्टर पंकज सिंह और सब इंस्पेक्टर मनु चौधरी ने हरि झंडी दिखा किया उनके साथ अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता झांसी ललितपुर के परियोजना प्रमुख प्रदीप कुमार चौधरी ने की और उन्होंने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य सभी आस पास के लोगों, नगर वाशियो और आम जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। रैली का संचालन कर रहे बबीना के वरिष्ठ प्लाजा प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह ने सभी लोगों से अनुरोध किया कि आप सभी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक हो और नियम का पालन करें और अन्य लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। इस कार्यक्रम में सभी नगर वाशियो ने भी भाग लिया और कार्यक्रम की सराहना की। इस रैली में टोल मैनेजर आकाश, कृष्णा, माधव,अरुण, हर्षित, दिलीप, अजीत,अनूप, प्रदीप, बालेंद्र, मोहित, पुष्पेन्द्र सहित टोल प्लाजा कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट
प्रदीप यादव दादा पत्रकार बबीना झांसी 



