A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशगोंडा

बरगदी पहुंची कई बड़ी हस्तियां, किया नमन

पूर्व विधायक"लल्ला भैया" को दी गयी श्रद्धांजलि

करनैलगंज/गोंडा- बरगदी कोट के कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया के तेरहवीं संस्कार में आज प्रदेश के अपने-अपने क्षेत्रो के दिग्गजों का जमावड़ा रहा

जहां पर गोंडा के जिले की राजनीति के बेताज बादशाह “लल्ला भैया” को भावभीनीं श्रद्धांजलि अर्पित की गई । लोगों ने उनके बेटे शारदेन मोहन सिंह सहित परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हमेशा साथ देने का भरोसा दिलाया। आज लोगों की जुबान पर 1989 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव चिन्ह “शेर” से राजनीति शुरू करने वाले छह बार के विधायक लल्ला भैया के राजनीतिक जीवन पर चर्चा होती रही। । जनता के सुख-दुख में हमेशा बिना लाभ-हानि की परवाह किये बिना तत्पर रहने वाले लल्ला भैया को याद करते समय लोग भावुक दिखे।

इस मौकै पर शिक्षा एवं राजनीति से जुड़े लोगो का जमावड़ा लगा रहा ।इस अवसर पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह, देवेन्द्र प्रताप सिंह  लखनऊ विश्वविद्यालय,एमएलसी प्रतापगढ़ अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी,एमएलसी विनीत कुमार सिंह बनारस,बलरामपुर सदर विधायक पलटू राम, पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह, पूर्वमंत्री रमापतिशास्त्री, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय, पूर्व मंत्री अरविंद सिंह गोप, मसूद आलम खान,

विधान परिषद सदस्य, अंगद सिंह, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, सुरेश कुमार सिंह, शेरा बलरामपुर , प्रो. श्याम बहादुर सिंह एलबीएस डिग्री कॉलेज  गोण्डा, बृजेश जायसवाल मोनू सिंह धोनी वाल्मीकि पुष्पेंद्र सिंह राघवेंद्र प्रताप सिंह शुभम सिंह कलहंस बीरू सिंह आलोक मिश्रा रिंकू मिश्रा उत्तम सिंह भोलू सिंह  प्रधान प्रियांशु सिंह सुरेश सिंह, सुजपाल सिंह, चंदर सिंह, कौशलेंद्र सिंह

अनेकों जनप्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
रिपोर्टर:- दिलीप कुमार

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!