A2Z सभी खबर सभी जिले की

बरेली। उपनिदेशक पंचायत के दिशा निर्देशन में जनपद की अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं सचिव का दो दिवसीय अनावासीय आय के सृजन ओएसआर पर ग्राम पंचायत भरतौल के लर्निंग सेन्टर हाल एक और दो पर प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

पारदर्शिता सहित स्थानीय सुविधाएं जितनी अच्छी होंगी उतने ही अधिक लाभार्थी जुड़ेंगे और राजस्व बढ़ेगा- अमित तोमर राज्य प्रशिक्षक

पारदर्शिता सहित स्थानीय सुविधाएं जितनी अच्छी होंगी उतने ही अधिक लाभार्थी जुड़ेंगे और राजस्व बढ़ेगा- अमित तोमर राज्य प्रशिक्षक

-स्वयं की आय के स्रोत पर दो दिवसीय प्रशिक्षण भरतौल के लर्निंग सेंटर पर संपन्न

बरेली। उपनिदेशक पंचायत के दिशा निर्देशन में जनपद की अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं सचिव का दो दिवसीय अनावासीय आय के सृजन ओएसआर पर ग्राम पंचायत भरतौल के लर्निंग सेन्टर हाल एक और दो पर प्रशिक्षण संपन्न हुआ। विकासखंड क्यारा, मझगवां, आलमपुर जाफराबाद, रामनगर और भोजीपुरा के प्रधान एवं सचिव को भरतौल के लर्निंग सेंटर हॉल दो में प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस का शुभारंभ राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव ने प्रार्थना से किया। प्रथम दिवस के आयोजित सत्रों के पुनरावलोकन पर चर्चा करते हुए राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने पीपीटी और चर्चा के माध्यम से कामन सर्विस सेंटर में सेवा शुल्क से आय पर चर्चा करते हुए कहा कि पारदर्शिता सहित स्थानीय सुविधाएं जितनी अच्छी होगी उतने ही अधिक लाभार्थी जुड़ेंगे और राजस्व बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि पंचायत में आधार सेवा की सुविधा हो तो स्वयं की आय में बढ़ोतरी होगी ही साथ ही साथ स्थानीय ग्रामीणों को आर्थिक बचत के साथ-साथ समय की बचत होगी। ग्राम पंचायत की आय के अतिरिक्त साधन पर चर्चा करते हुए सर्विस डिलीवरी का सुदृढ़ीकरण पर जोर दिया। राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, धीरेश गौड़, प्रिया विश्वास, दीक्षा ने बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस, मॉडल बैंक के प्रोडक्ट के बारे में चर्चा की। ओएसआर एवं जीपीडीपी पर चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत में आय अर्जित करने पर जोर दिया। ओएसआर पोर्टल से संबंधित चर्चा करते हुए जानकारी दी। इस दौरान प्रधान ओमवीर गुर्जर, मुन्ना लाल, पुष्पेंद्र पाल, पंचायत सचिव विश्वजीत सिंह, रामबाबू मौर्य, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, भगवान दास, प्रियंका यादव, अमन गंगवार आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में वर्तमान प्रधान श्रीमती प्रवेश, पूर्व प्रधान रीत राम, मंडलीय परियोजना प्रबंधक सचिन देव, स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह, पंचायत सहायक निशा पाल आदि का विशेष सहयोग रहा। उपनिदेशक पंचायत श्री महेंद्र सिंह ने बताया कि आज शुक्रवार को भरतौल के लर्निंग सेंटर सभागार एक में भुता, फरीदपुर, बिथरी चैनपुर, नवाबगंज और भदपुरा की पांच ग्राम पंचायत के प्रधान और सचिव ने प्रशिक्षण लिया। दोनों बैच का समापन ट्रेनिंग मैनेजमेंट पोर्टल पर क़्युज प्रतियोगिता, फीडबैक के उपरांत आनलाइन प्रमाण पत्र का वितरण हुआ।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!