
पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर को दिया जीपीडीपी एवं एसबीएम ग्रामीण पर प्रशिक्षण
-विकास खंड आलमपुर जाफराबाद के दो बैच शुरू
बरेली। जनपद के विकासखंड आलमपुर जाफराबाद के पंचायत सहायक अकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के चार दिवसीय अनावासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम पीलीभीत बाईपास बीसलपुर रोड यादगार लांन में प्रथम और द्वितीय बैच के द्वितीय दिवस पर बरेली मंडल बरेली के उपनिदेशक पंचायत महेंद्र सिंह ने आकस्मिक निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
श्री सिंह ने पंचायत सहायक के कर्तव्य और दायित्व पर प्रकाश डालते हुए ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की भूमिका को भी विस्तार से बताया। सर्वप्रथम द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्रार्थना इतनी शक्ति हमें देना दाता से किया गया। प्रथम दिवस के दोहराव उपरांत राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा पीपीटी आदि के माध्यम से ग्राम पंचायत विकास योजना जीपीडीपी के महत्व और पांच चरणों को बताते हुए जीपीडीपी में पंचायत सहायक की भूमिका पर चर्चा की। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, सोनल तोमर, शोएब रजा, प्रमोद कुमार द्वारा पंचायत पुरस्कार, ई ग्राम स्वराज, पंचायत कल्याण कोष, मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार, बहुउद्देशीय पंचायत भवन एवं अंत्येष्टि स्थल निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन, ओ.डी.एफ. प्लस, पी.एफ.एम.एस. आदि विषयों पर चर्चा की। प्रशिक्षण में जिला परियोजना प्रबंधक सचिन देव, स्वच्छ भारत मिशन के मंडलीय सलाहकार राजपाल सिंह, जिला समन्वयक मनोज सिंह आदि का विशेष योगदान रहा ।




