
बरेली जनपद के यूनिवर्सिटीज विश्वविद्यालय के पीछे नेशनल हाईवे जो दिल्ली से लखनऊ की ओर जाता है पर एक साइड रोड पर निर्माण कार्य चल रहा है और रोड को वन वे कर दिया गया है ।
बरेली – प्रदेश सहित देश के टाप शहरो मे गिना जाने वाला अपना शहर बरेली आज वन वे रोड पर चलने लगा है।
और अगर रोड पर काम हो रहा है तो बरेली जनपद की यातायात पुलिस को वहा पर मौजूद रहना चाहिए जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित ना हो सके जवकि हमारे संवाददाता को कोई यातायात पुलिस भी मौके पर नहीं
दिखाई दी
अगर कोई दुर्घटना होती है इसका जिम्मेदार कौन होगा इससे पूर्व भी इसी तिराहे पर एक बस में आग लग गई थी जिसमें लगभग 22 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी इसका भी सबक यातायात पुलिस नहीं ले रही है


