
विजय कुमार बंसल ब्यूरो चीफ हरिद्वार
बसंत पंचमी का पावन त्यौहार हमें एक दूसरे से जोड़ता है
हरिद्वार सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में बसंत पंचमी का कार्यक्रम बहुत हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया दिन की शुरुआत सरस्वती पूजन, हवन, वंदना और पीले रंग के परिधानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई जिसमें बच्चों ने सुंदर-सुंदर नृत्य गीत प्रस्तुत किये गए तथा सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती के उपलक्ष में उनके चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मायापुर वार्ड के पार्षद श्रीमान दीपक शर्मा जी, विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्रीमान जगपाल जी, कोषाध्यक्ष प्रभु दयाल जी, भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता राकेश शर्मा जी, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य श्रीमान करणेश जी, श्रीमान हेमराज जी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान अजय सिंह जी उपस्थित रहे। विद्यालय के आचार्य श्रीमान अवधेश जी ने उत्तराखंड का लोकगीत प्रस्तुत किया , बहन सिद्धि ने हिंदी में, बहन दिशा ने अंग्रेजी में बहन स्वस्ति ने संस्कृत में बसंत पंचमी के उपलक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किये। शिशु मंदिर के भैया बहनों द्वारा भी गढ़वाली लोकगीत प्रस्तुत किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक श्रीमान जगपाल जी ने बसंत पंचमी का महत्व बताते हुए बताया कि यह त्यौहार न केवल ऋतु परिवर्तन का सूचक है बल्कि यह हमें आलस्य त्याग कर नई ऊर्जा के साथ ज्ञानार्जन की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। अंत में प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।











