
चंडीगढ़,: प्रदेश हाईकमान के आदेशानुसार बहुजन समाज पार्टी हरियाणा प्रदेश की मासिक बैठक में जो पदाधिकारी दूसरी पार्टियों में नहीं गए और जो बसपा में अपनी आस्था व निष्ठा रखकर घर बैठे थे, उन सभी के पिछली मासिक बैठक में निष्काषन रद्द कर दिए गए हैं। *इसी कड़ी में बसपा सुप्रीमो सुश्री कु० बहन कुमारी मायावती के आदेशानुसार व प्रदेश हाईकमान की सहमति से दिनांक 12/03/2025 को बहुजन समाज पार्टी हरियाणा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मा. राजबीर सोरखी का पार्टी के प्रति निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण को देखते हुए इनका निष्काषन रद्द किया गया है।राजबीर सोरखी पर लगाए गए आरोप तथ्यहीन व निराधार पाए गए हैं।* वह बहुजन समाज पार्टी का कार्य अपने ग्रह जिले हिसार में करेगे और पार्टी को मजबूत करने का काम करेगे। प्रदेश कार्यालय बहुजन समाज पार्टी रोहतक (हरियाणा) की ओर से मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह घोषणा जारी की गई है।
*बहुजन समाज पार्टी में राजबीर सिंह सोरखी की वापसी से कार्यकर्ताओं में उत्साह व खुशी की लहर दौड़ गई है। राजबीर सिंह सोरखी ने बताया कि बहुजन समाज पार्टी ही बहुजनों एवं अल्प संख्यक मूल भारतीयों की सर्व जन कल्याण की सोच रखने वाली पार्टी है और निकट भविष्य बसपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी। बहुजन समाज पार्टी कभी भी शून्य या कमजोर नही हुई है लेकिन बहुजन विरोधी लोगों ने विभिन्न प्रकार की साजिश व ताकतों से मिलकर इसके अस्तित्व को मिटाने की विफल कोशिशें की हैं। भारत के लोग जाग चुके हैं और आने वाला समय बसपा का है इसे मजबूत बनाने के लिए हर कार्यकर्ता जमीन पर जनसेवा से नए कीर्तिमान स्थापित करने को तैयार है।*





