उत्तर प्रदेशबस्ती

बस्ती जिले में रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम के ट्रक यूनियन ने किया हड़ताल

बस्ती जिले में रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम के ट्रक यूनियन ने किया हड़ताल।

   भाड़े में बढ़ोतरी को लेकर ट्रक यूनियन ने किया हड़ताल।पूरे मे हुए समझौते के हिसाब से होनी थी भाड़े मे बढ़ोतरी ।पूर्व मे निर्धारित रेट लिस्ट से होनी थी 13 प्रतिशत की बढ़ोतरी।

मोटर मालिक एवं बस्ती के समस्त खाद एवं सीमेन्ट व्यापारी के बीच हुआ था समझौता।

ट्रकों पर लोडिंग एवं भाडे को लेकर अहम बैठक पर थाना प्रभारी पुरानी बस्ती मे हुआ था लिखित समझौता। यह हुआ था समझौता की ट्रक एशोसिऐशन बस्ती की समस्त ट्रको 6 चक्का 15 टन , 10 चक्का 18 टन, बारह चक्का 25 टन एवं 14 चक्का 30 टन की लोडिंग ही करेगा।

   ट्रकों की भाडों में पुरानी रेट लिस्ट से 13% की बढ़ोत्तरी दिनांक 2018/20 से सुनिश्चित होगी ।किसी भी दशा में ओवरलोड माल की दुलाई नहीं होगी।लोकल भाड़े में 13% की बढ़ोत्तरी तत्काल प्रभाव से लागू होगी,ट्रकों द्वारा ओवरलोड माल दोने की दशा में भाडा पुरानी रेट लिस्ट से देय होगा।

व्यापरीयों द्वारा किये गए वादों को लागू न करने के विरोध मे ट्रक यूनियन ने किया हड़ताल।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!