
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। बस्ती में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई: सरयू किनारे चला मेगा अभियान।।
19 नवंबर 25, उत्तर प्रदेश।
बस्ती।। जिले में अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। आबकारी आयुक्त के आदेश और जिलाधिकारी के निर्देश पर सरयू नदी के किनारे थाना छावनी क्षेत्र के छितौना मांझा में मेगा अभियान चलाया गया। विभागीय टीम नाव के जरिए नदी पार कर उस इलाके में पहुँची, जहाँ अवैध शराब बनाने की गतिविधियों की लगातार सूचनाएँ मिल रही थीं।
कार्रवाई के दौरान टीम ने 75.2 लीटर अवैध शराब बरामद की। साथ ही करीब 3,000 किलो लहन नष्ट किया गया और चार अवैध भट्ठियों को तोड़कर नष्ट किया गया। मौके से एक महिला अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया गया है, जिसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अभियान के दौरान कुल चार अभियोग पंजीकृत किए गए हैं, जबकि टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। प्रशासन का कहना है कि जिले में अवैध शराब के कारोबार को किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा।
इधर, जिलाधिकारी के निर्देश पर जिले की सभी आबकारी दुकानों में स्टॉक की जांच शुरू कर दी गई है। साथ ही यह भी आदेश दिया गया है कि शराब की बिक्री अनिवार्य रूप से पास मशीन के जरिए ही की जाए, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता न हो सके।
जिला आबकारी अधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि अवैध शराब बनाने या बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और ऐसे लोगों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। प्रशासन की यह सख्त कार्रवाई जिले में अवैध शराब के नेटवर्क पर बड़ा असर डालने वाली मानी जा रही है।



















