
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। बस्ती: सरयू की लहरों के बीच ‘जहर’ की खेती पर आबकारी का प्रहार, 550 किलो लहन नष्ट।।
बुधवार 21 जनवरी 26, उत्तर प्रदेश।
बस्ती (छावनी)।। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ बस्ती आबकारी विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। जनपद के थाना छावनी अंतर्गत सरयू नदी के तटीय क्षेत्र छितौना मांझा में आबकारी टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए शराब माफियाओं के मंसूबों को मिट्टी में मिला दिया। टीम ने मौके से भारी मात्रा में लहन बरामद कर उसे नष्ट किया और शराब बनाने के उपकरणों को जब्त कर लिया।
💫मांझा क्षेत्र में चल रही थी ‘मौत की भट्ठियां’
सूचना के आधार पर आबकारी टीम ने जब छितौना मांझा के दुर्गम इलाकों में दबिश दी, तो नजारा चौंकाने वाला था। सरयू नदी के किनारे घनी झाड़ियों और दुर्गम रास्तों की आड़ में अवैध कच्ची शराब का काला कारोबार फल-फूल रहा था। छापेमारी के दौरान टीम को लगभग 550 किलोग्राम लहन बरामद हुआ, जिसे ड्रमों और गड्ढों में छिपाकर रखा गया था। आबकारी टीम ने तत्परता दिखाते हुए बरामद लहन को मौके पर ही बहाकर नष्ट कर दिया।
💫कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप
आबकारी विभाग की इस प्रभावी दबिश से क्षेत्र के शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस और आबकारी टीम के पहुँचने से पहले ही संदिग्ध आरोपी नदी और घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। हालांकि, टीम ने मौके से शराब बनाने के भारी उपकरण, भट्ठियां और अन्य सामग्री बरामद की है।
💫अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस पूरे मामले में आबकारी विभाग ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। थाना छावनी में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। आबकारी अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की शिनाख्त की जा रही है और जल्द ही उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
“अवैध शराब के कारोबार को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरयू के तटीय इलाकों और मांझा क्षेत्रों में लगातार कॉम्बिंग जारी रहेगी। जो भी इस काले धंधे में संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।”— संबंधित आबकारी अधिकारी
मुख्य बिंदु:
स्थान: छितौना मांझा (थाना छावनी), बस्ती।
बरामदगी: 550 किलो लहन और शराब बनाने के उपकरण।
कार्रवाई: लहन नष्ट, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
















