उत्तर प्रदेशबस्ती

बस्ती मे धर्मांतरण के बड़े खेल का हिंदू संगठनों ने किया खुलासा

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। बस्ती मे धर्मांतरण के बड़े खेल का हिंदू संगठनों ने किया खुलासा ।।

    बस्ती-यूपी ।।  ईसाई मिशनरियों द्वारा करवाया जा रहा था हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन। विश्व हिंदू महासंघ की सक्रियता से पकड़ा गया धर्मांतरण का गिरोह।बीमारियों के इलाज के नाम पर चल रही थी धर्मांतरण की साज़िश। ईसाई मिशनरियों द्वारा कथित प्रार्थना सभा की आड़ में चल रहा था खेल।भोले-भाले दर्जनों ग्रामीणों का करवाया जा रहा था धर्म परिवर्तन। पुलिस ने 50 से अधिक लोगो को हिरासत में लेकर शुरू की जांच। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र रेलवे स्टेशन के पास का है पूरा मामला।

बीमारियों के चमत्कारिक इलाज से प्रभावित कर चल रहा था धर्मांतरण का खेल। पुरानी बस्ती थाना के करीब चल रहा था धर्म परिवर्तन कराने का बड़ा खेल। बस्ती शहर मे धर्मांतरण के बड़े खेल का हिंदू संगठनों ने किया भंडा फोड़। पुरानी बस्ती पुलिस धर्मान्तरण को पहले से जानते हुए भी बनी हुई थी मिट्टी का शेर। शहर में ईसाई मिशनरियों द्वारा करवाया जा रहा था हिन्दुओं का धर्म परिवर्तन।

         हिंदू संगठनों की सक्रियता से पकड़ा गया धर्मांतरण कराने वाला बड़ा गिरोह। लोगों की माने चमत्कारों को बस्ती पुलिस भी हर रविवार को जाती थी देखने। मिशनरियों के चमत्कारिक इलाज और प्रार्थना सभा की आड़ में हो रहा था खेल। गरीब और भोले भाले दर्जनों ग्रामीणों को एकत्र कर किया जा रहा था धर्म परिवर्तन। हिन्दू संगठनों के हंगामे के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने हिरासत में लेकर शुरू की जांच। बस्ती जिले के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास का मामला।

Back to top button
error: Content is protected !!