A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

बहराइच सांसद ने की रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाक़ात, समस्याओ से कराया अवगत

बहराइच सांसद ने रेल से जुडी समस्या के निदान के लिए की मुलाक़ात


बहराइच सांसद श्री आनंद गोंड जी ने रेल मंत्री माननीय अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उनके समक्ष जनपद की रेल‌ मांगों को उठाया। उनके द्वारा माननीय रेल मंत्री से बहराइच-जरवल रेलवे लाइन, नानपारा-मैलानी रेलव लाइन आमान परिवर्तन, रेलवे क्रॉसिंग बहराइच बख्शीपुरा 41सी, रिसिया 50सी पर अंडरपास तथा रिसिया 51सी पर रेलवे ओवरब्रिज हेतु अनुरोध किया गया । यह सभी मांगें आम जनमानस की मांग हैं और बहराइच के विकास के लिए अति आवश्यक हैं । युवा सांसद द्वारा आशानुरूप लगातार गंभीरता पूर्वक प्रयास किया जा रहा है । इस हेतु हम उन्हे साधुवाद देते हैं हमें पूरा विश्वास है कि सांसद जी के प्रयास रंग लायेंगे और जल्द ही न केवल बख्शीपुरा पुन: मुख्य शहर से जुड़ेगा बल्कि बहराइच से लखनऊ सीधे रेल सेवा उपलब्ध हो सकेगी ।

PANKAJ KUMAR SHUKLA BAHRAICH UP

I am a teacher and reporter
Back to top button
error: Content is protected !!