

बहराइच सांसद श्री आनंद गोंड जी ने रेल मंत्री माननीय अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर उनके समक्ष जनपद की रेल मांगों को उठाया। उनके द्वारा माननीय रेल मंत्री से बहराइच-जरवल रेलवे लाइन, नानपारा-मैलानी रेलव लाइन आमान परिवर्तन, रेलवे क्रॉसिंग बहराइच बख्शीपुरा 41सी, रिसिया 50सी पर अंडरपास तथा रिसिया 51सी पर रेलवे ओवरब्रिज हेतु अनुरोध किया गया । यह सभी मांगें आम जनमानस की मांग हैं और बहराइच के विकास के लिए अति आवश्यक हैं । युवा सांसद द्वारा आशानुरूप लगातार गंभीरता पूर्वक प्रयास किया जा रहा है । इस हेतु हम उन्हे साधुवाद देते हैं हमें पूरा विश्वास है कि सांसद जी के प्रयास रंग लायेंगे और जल्द ही न केवल बख्शीपुरा पुन: मुख्य शहर से जुड़ेगा बल्कि बहराइच से लखनऊ सीधे रेल सेवा उपलब्ध हो सकेगी ।






