



बहुत ही दुखद घटना उपखंड मुख्यालय खंडार क्षेत्र के ग्राम गोठ बिहारी मे – गटर के टैंक के ऊपर नहाते वक्त एक ही परिवार के 3 व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह खबर सुनते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। गांव के लोगों द्वारा बताया जा गया कि स्नान करते समय गटर का निर्माण टूटने के कारण दो महिला एक बच्ची एक ही साथ मलबे के साथ गड्ढे में दब गई। ग्रामीणों को पता चलते ही मौके पर पहुंचकर तीनों को मलवे से बाहर निकाल कर निजी वाहन द्वारा खंडार चिकित्सालय में पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतक में शिनाख्त के दौरान बताया गया कि महेंद्र सैनी निवासी गोठ बिहारी की पत्नी व उसकी ताई व एक छोटी बच्ची थी। पोस्टमार्टम करने के बाद तीनो शवो को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। खंडार थाना अधिकारी लक्षमण सिंह जी ने मय जाप्ते के साथ मौके पर का पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया।

